मुस्लिम युवक पर सिंधी समाज की युवती को भगा ले जाने का आरोप...

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक कथित लव जिहाद से जुड़ा मामला सामने आया है जिसने स्थानीय स्तर पर तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक हिंदू युवती के लापता होने के बाद मामला तेजी से तूल पकड़ गया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
Muslim boy girl kidnapped Sindhi community girl eloped chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक कथित लव जिहाद से जुड़ा मामला सामने आया है जिसने स्थानीय स्तर पर तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक हिंदू युवती के लापता होने के बाद मामला तेजी से तूल पकड़ गया है। युवती के परिजनों का आरोप है कि एक मुस्लिम युवक ने उनकी बेटी का अपहरण किया है, जबकि पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग की दिशा में भी जांच रही है।

ये खबर भी पढ़ें... हाई कोर्ट में पहली बार पहुंचा ऐसा अजीब मामला... 20 साल की बेटी का होगा DNA टेस्ट

प्रेम विवाह का खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार, सिंधी समाज से ताल्लुक रखने वाली 25 वर्षीय युवती ने मुस्लिम युवक अजहर से बीते 9 फरवरी 2025 को कोर्ट मैरिज कर ली। यह खबर जैसे ही युवती के परिजनों और समाज के लोगों तक पहुंची, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाया गया है और उसकी सुरक्षा को लेकर उन्हें गहरी चिंता है।

थाने और एसएसपी आवास पर प्रदर्शन

गुस्साए परिजन और सिंधी समाज के दर्जनों लोग देर रात सिविल लाइन थाने पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद भी जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो भीड़ ने एसएसपी रजनेश सिंह के सरकारी निवास पर पहुंचकर घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने युवक की गिरफ्तारी और युवती को वापस लाने की मांग की।'

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने एक जवान की जान ली, बदले में 30 नक्सलियों को मार गिराया

युवती ने जारी किया वीडियो

इस पूरे घटनाक्रम के बीच युवती का एक वीडियो बयान सामने आया है, जिसमें उसने स्पष्ट किया है कि वह अपनी मर्जी से अजहर के साथ गई है और दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। 

युवती ने बताया: “मैं पिछले 7 सालों से अजहर के साथ रिश्ते में हूं। हमने सोच-समझकर और अपनी मर्जी से शादी की है। हमने 9 फरवरी को कोर्ट मैरिज की और मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं। मेरे परिवार से अनुरोध है कि मुझे और मेरे पति को परेशान न करें। हम किसी भी तरह के खतरे में नहीं हैं, लेकिन अगर हमें और हमारे करीबियों को परेशान किया गया, तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगी।”

युवती ने पुलिस से यह भी मांग की कि जिस तरह कोर्ट मैरिज के दौरान सुरक्षा दी गई थी, उसी तरह अब उसे और उसके दोस्तों को सुरक्षा प्रदान की जाए।

पुलिस का बयान

बिलासपुर पुलिस फिलहाल मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच कर रही है। पुलिस ने पुष्टि की है कि युवती बालिग है और यदि उसने अपनी मर्जी से शादी की है तो यह मामला अपहरण या जबरदस्ती का नहीं बनता। साथ ही यह भी बताया गया कि युवती द्वारा जारी वीडियो की सत्यता की भी जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... नीति आयोग आत्मसमर्पित नक्सलियों को देगा आवास... रोडमैप तैयार

सामाजिक और कानूनी पहलू

यह मामला जहां समाज में धर्म आधारित तनाव को जन्म दे रहा है, वहीं कानूनी तौर पर अगर युवती बालिग है और शादी स्वेच्छा से हुई है, तो यह पूरी तरह वैध है। हालांकि परिजनों की भावनाएं और सामाजिक दबाव इस मामले को संवेदनशील बना रहा है।

बिलासपुर में सामने आया यह मामला प्रेम, धर्म, और सामाजिक स्वीकृति के टकराव का एक जीवंत उदाहरण है। जहां एक ओर युवती अपनी मर्जी से शादी करने की बात कह रही है, वहीं दूसरी ओर समाज और परिवार इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस की जांच और सामाजिक संवाद इस टकराव को किस दिशा में ले जाता है।

ये खबर भी पढ़ें... बीटेक करने के बाद नक्सली बना बसव राजू, LTTE से ली थी आतंक की पूरी ट्रेनिंग

Hindu girl kidnapped by Muslim youth | anger in Sindhi society | Sindhi Society | girl eloped with lover | Bilaspur | chattisgarh | सिंधी समाज का प्रदर्शन | प्रेमी संग भागी लड़की | छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ बिलासपुर प्रेमी संग भागी लड़की युवती सिंधी समाज का प्रदर्शन सिंधी समाज chattisgarh Bilaspur girl eloped with lover Sindhi Society anger in Sindhi society Hindu girl kidnapped by Muslim youth