होली पर बदला नमाज का वक्त, मुस्लिमों को करना होगा दो घंटे इंतजार

Namaz Time Changed on Holi : छत्तीसगढ़ में होली के दिन नमाज के वक्त में बदलाव किया गया है। दरअसल, इस बार होली और जुमा एक ही दिन पड़ रहा है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Namaz time changed on Holi Muslims have wait for two hours the sootrf
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Namaz Time Changed on Holi : छत्तीसगढ़ में होली के दिन नमाज के वक्त में बदलाव किया गया है। दरअसल, इस बार होली और जुमा एक ही दिन पड़ रहा है। इसके चलते होली खेलने और जुमे की नमाज को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। एक ओर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने होली खेलने पर रोक लगाने की मांग की है तो दूसरी ओर हिंदुओं ने जुमे की नमाज घर पर अदा करने की नसीहत दी है। इस बीच छत्तीसगढ़ में नमाज का वक्त बदल दिया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : CGPSC पीसीएस प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

जुमे की नमाज का समय बदला

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने होली पर जुमे की नमाज को लेकर बड़ा फैसला लिया है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज की ओर से जारी निर्देश के अनुसार शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। उनका कहना है कि मस्जिदों में जुमे की नमाज दोपहर 12 के बजाए 2 से 3 बजे तक होगी।

ये खबर भी पढ़िए...भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED का समन, शराब घोटाले में होना होगा 15 मार्च को पेश

सलीम राज के अनुसार यह फैसला आपसी भाई चारे की भावना को देखते हुए लिया गया है। इस संबंध में आदेश छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की ओर से सभी मुतवल्लियों को भेज दिया गया है। वक्फ बोर्ड के अनुसार अब पूरे छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज दो से तीन बजे की बीच पढ़ी जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...

नक्सलियों के गढ़ में प्रियंका चोपड़ा... प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आईं

CG Vyapam Vacancy: परीक्षाओं का सिलसिला शुरू... कई पदों पर निकली भर्ती

CG News नमाज holi होली Wakf Board cg news update cg news today होली 2025 holi 2025 festival on friday नमाज का समय बदला