139 करोड़ की लागत से नेशनल हाईवे का निर्माण... पहली ही बारिश में धंस गई

तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने बिलासपुर-जबलुपर नेशनल हाईवे के घटिया निर्माण की पोल खोल दी है। ठेकेदार ने इस निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
National Highway constructed cost 139 crore rupees collapsed first rain itself
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने बिलासपुर-जबलुपर नेशनल हाईवे के घटिया निर्माण की पोल खोल दी है। ठेकेदार ने इस निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया है। इसके चलते पहली ही बारिश में निर्माणाधीन सड़क कई जगहों पर धंस चुकी है। लगभग 400 किलोमीटर का नेशनल हाईवे नंबर 45 छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मध्यप्रदेश के जबलपुर को जोड़ती है

ये खबर भी पढ़िए...13 साल की उम्र में पिता बने नक्सली... बेटी ने पास किया नीट एग्जाम

इस हाईवे पर सड़क का निर्माण कार्य जारी है बिलासपुर से रतनपुर होते हुए केंदा घाट केंवची अमरकंटक होते हुए जबलपुर तक इसका निर्माण किया जा रहा हैकोलकाता के ठेकेदार श्याम इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा केंवची से लेकर ग्राम डूंगरा तक 139 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है निर्माण का स्तर इतना घटिया है कि महज तीन दिनों की बारिश से ही सड़क ने दम तोड़ दिया है इस क्षेत्र में कई जगहों पर सड़क धंस चुकी है

 

अर्थ वर्क का काम पूरा हुए बगैर ही बिछा दी डामर

जीपीएम जिले के बेलपत जोगिसर गांव के पास सबसे घटिया निर्माण हुआ है यहां कई जगहों पर सड़क में लगभग 20 फीट के गड्ढे हो चुके हैं सड़क कई जगह से धंस चुकी है और बैठ चुकी है इस सड़क निर्माण में ठेकेदार का भारी भ्रष्टाचार देखने का मिल रहा है यहां अर्थ वर्क और पिचिंग का काम भी गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया है कई जगहों पर अर्थ वर्क का काम पूरा हुए बगैर ही डामर को बिछा दी गई है, जिसके चलते इस सड़क की पहली बारिश में ये दुर्दशा देखने को मिल रही है

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी के मेडिकल कॉलेज में HOD डॉक्टर की अश्लील हरकतें... FIR दर्ज

लोग बोले – सड़क की डिजाइन में ही खामियां

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग की इस सड़क की डिजाइन में ही खामियां है तकनीकी त्रुटियां है जिस जगह पर पुलिया निर्माण किया जाना था वहां पुलिया का निर्माण ही नहीं किया गया इसके कारण पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश और तेज बहाव के कारण नेशनल हाईवे सड़क कई जगहों पर धंस चुकी है

ये खबर भी पढ़िए...नहीं ये यमुना नहीं छत्तीसगढ़ की आगर नदी है.... नदी में झाग ही झाग

FAQ

बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे की स्थिति पहली बारिश में ही क्यों खराब हो गई?
बारिश में हाईवे की स्थिति खराब होने का मुख्य कारण घटिया निर्माण कार्य और ठेकेदार द्वारा की गई लापरवाही और भ्रष्टाचार है। सड़क पर अर्थ वर्क (भूमि समतलीकरण) पूरा हुए बिना ही डामर बिछा दिया गया, जिससे पहली ही बारिश में सड़क धंस और फट गई।
हाईवे निर्माण में किन-किन तकनीकी खामियों की बात सामने आई है?
स्थानीय लोगों और विशेषज्ञों के अनुसार, सड़क की डिजाइन में तकनीकी त्रुटियाँ हैं। जिस स्थान पर पुलिया बननी थी, वहाँ उसका निर्माण ही नहीं हुआ। इसके कारण बारिश में पानी का बहाव सही दिशा में न जाकर सड़क के नीचे घुस गया, जिससे कई हिस्सों में सड़क बैठ गई और 20 फीट तक के गड्ढे बन गए।
इस हाईवे निर्माण का ठेका किस कंपनी को मिला था और कितनी लागत से काम किया जा रहा है?
इस नेशनल हाईवे निर्माण का ठेका कोलकाता की "श्याम इंफ्रास्ट्रक्चर" कंपनी को दिया गया था। 139 करोड़ रुपये की लागत से यह निर्माण कार्य केंवची से ग्राम डूंगरा तक किया जा रहा है। लेकिन घटिया निर्माण के कारण यह पूरा कार्य भ्रष्टाचार और लापरवाही का उदाहरण बन गया है।

ये खबर भी पढ़िए...अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गैंग का पर्दाफाश... USA और कनाडा के लोगों से लुट रहे थे पैसे

 

अंबिकापुर नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट | अंबिकापुर नेशनल हाईवे | नेशनल हाईवे | बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे | बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे निर्माण

बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे निर्माण अंबिकापुर नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट अंबिकापुर नेशनल हाईवे नेशनल हाईवे बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे