बीजापुर में नक्सलियों का बड़ा हमला... IED बलास्ट में तीन ग्रमीण घायल

नक्सल प्रभावित मद्देड़ थाना इलाके में माओवादियों के लगाए बम की चपेट में 4 ग्रामीण आ गए। आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हो गए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Naxal attack Bijapur Three villagers injured IED blast
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नक्सल प्रभावित मद्देड़ थाना इलाके में माओवादियों के लगाए बम की चपेट में 4 ग्रामीण आ गए। आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हो गए। जख्मी गांव वालों को जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है। घायल ग्रामीणों की हालत स्थिर बनी हुई है।

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों ने बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में जवान को उड़ाया, रायपुर रेफर

नक्सलियों ने जमीन के नीचे दफनाया था बम

मद्देड़ थाना पुलिस के मुताबिक माओवादियों ने बंदेपारा जाने वाले रास्ते पर बम को प्लांट किया था। जमीन के नीचे लगाए गए बम को ग्रामीण नहीं देख पाए। ग्रामीणों का पैर जैसे ही बम पर पड़ा प्रेशर बम जोरदार धमाके के साथ फट गए। ग्रामीण बंदेपारा के रास्ते दूसरे गांव की ओर जा रहे थे। जिस जगह पर बम को लगाया गया था वो धनगोल गांव के करीब है। 

ये खबर भी पढ़िए...एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे दो जवान शहीद, आईईडी लगाकर किया धमाका

आईईडी ब्लास्ट में 4 ग्रामीण घायल- मद्देड़ थाना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा लगाए गए बम की चपेट में चार ग्रामीण आ गए।

बम जमीन के नीचे छुपाया गया था- बंदेपारा मार्ग पर माओवादियों ने प्रेशर बम को जमीन के नीचे लगाया था, जिसे ग्रामीण नहीं देख सके।

एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल- एक ग्रामीण का पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ, बाकी तीन को हल्की चोटें आईं।

जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती- सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बीजापुर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस और डॉक्टरों की निगरानी जारी- एसडीओपी ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है।

 

ब्लास्ट में ग्रामीण बुरी तरह जख्मी

ब्लास्ट में एक ग्रामीण का पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ है। बाकी तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। बम धमाके में जख्मी सभी घायलों को शुरुआत में मद्देड़ इलाज के लिए लाया गया। शुरुआती इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल बीजापुर रेफर कर दिया गया। जख्मी ग्रामीणों की हालत पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं। एसडीओपी बीजापुर मयंकरण सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी जख्मी ग्रामीणों की हालत फिलहाल स्थिर है. सभी का इलाज जारी है।

ये खबर भी पढ़िए...जवानों को निशाना बनाने कांकेर में नक्सलियों ने आईईडी किया प्लांट, सर्चिंग के दौरान जवानों ने किया डिफ्यूज

 

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

बीजापुर naxal attack CG Naxal Attack बीजापुर IED ब्लास्ट नक्सल प्रभावित बीजापुर bijapur naxal attack नक्सली बीजापुर न्यूज chattisgarh naxal attack बीजापुर नक्सल न्यूज