/sootr/media/media_files/2024/12/23/agFwy5tj2hAZ1tTIfm1w.jpg)
Naxal Terror In Chhattisgarh : बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों के आतंक से दहशत फैल गया है। नक्सलियों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने एक युवक मुकेश हेमला (25 वर्ष) को दिनदहाड़े बाजार से अपहरण कर लिया। इस दौरान नक्सली युवक को जबरदस्ती अपने साथ जंगल की ओर ले गए।
RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न
जंगल में मिला युवक का शव
ग्रामीणों के मुताबिक, अपहरण के कुछ घंटे बाद मुकेश का शव गांव के पास जंगल में मिला। शव के साथ एक पर्चा भी बरामद किया गया है। इस पर्चे में नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि, युवक पुलिस मुखबिरी कर रहा था। युवक की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का हल्लाबोल... आज घेरेगी CM हाउस
कुछ दिनों पहले ही बस्तर आए थे शाह
बता दें कि, लगभग 10 दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर आर थे। इस दौरान शाह सुरक्षाबलों के कैंप में ही रात गुजारे थे। उनके जाते ही नक्सलियों ने फिर से बस्तर में आतंक फैलाना शुरू कर दिया। आईईडी ब्लास्ट के बाद अब एक युवक की जान ले ली।
NEET स्टूडेंट का आखिरी मैसेज, लिखा- मैं पढ़ाई में अच्छा नहीं..दे दी जान
FAQ
गोवा में New Year Party करने जेब कर लें ढीली, टिकट की कीमत हुई दोगुनी