नारायणपुर-कोंडागांव बॉर्डर पर नक्सली-पुलिस मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में नारायणपुर और कोंडागांव जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Naxalite-police encounter Narayanpur-Kondagaon border 2 Naxals killed the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में नारायणपुर और कोंडागांव जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में हलदर DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर) पर 5 लाख और रामे ACM (एरिया कमेटी मेंबर) पर 5 लाख का इनाम था। शव के साथ AK-47 जैसे ऑटोमैटिक वेपंस भी बरामद हुए हैं। जवानों ने 2025 में अब तक 148 नक्सलियों को मार गिराया है।

राजधानी में थाने के अंदर ASI की कॉलर पकड़ी, ढाबे के विवाद पर हंगामा

नक्सलियों के छिपे होने की मिली थी सूचना

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि, कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सरहद पर स्थित किलम-बरगुम इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसी सूचना के आधार पर DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और बस्तर फाइटर्स की टीम को 15 अप्रैल को मौके पर भेजा गया। सर्चिंग के दौरान शाम को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।

Wakf Board को लगा 500 करोड़ का चूना... मोदी के नए कानून से हुआ खुलासा

IG ने की एनकाउंटर की पुष्टि

बस्तर के IG सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता है। फिलहाल, मौके पर सर्चिंग जारी है। 4 दिन पहले ही दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर के भैरमगढ़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था। तीनों के शव के साथ हथियार भी बरामद किया गया।

मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, आंधी-तूफान के साथ होगी जोरदार बारिश

FAQ

नारायणपुर और कोंडागांव जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़ में कौन-कौन से नक्सली मारे गए?
मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं—हलदर, जो DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर) था और उस पर 5 लाख रुपये का इनाम था, और रामे, जो ACM (एरिया कमेटी मेंबर) था, उस पर भी 5 लाख रुपये का इनाम था। इनके पास से AK-47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए हैं।
पुलिस को मुठभेड़ की जानकारी कैसे मिली?
पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि कोंडागांव और नारायणपुर की सरहद पर स्थित किलम-बरगुम इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसी आधार पर DRG और बस्तर फाइटर्स की टीम को 15 अप्रैल को भेजा गया, जिसके बाद शाम को मुठभेड़ हुई।
नक्सल विरोधी अभियान में 2025 में अब तक पुलिस को कितनी सफलता मिली है?
साल 2025 में अब तक जवानों ने कुल 148 नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिसकी पुष्टि बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी ने की है।

 

Axis Bank के खिलाफ FIR दर्ज... नगर निगम ने की शिकायत

 

Naxal encounter | Bijapur Naxal Encounter | CG Naxal encounter | Naxal Encounter In Chhattisgarh | naxal encounter today | Police-Naxal encounter | police naxal encounter chhattisgarh | अबूझमाड़ में नक्सली-पुलिस के बीच मुठभेड़

अबूझमाड़ में नक्सली-पुलिस के बीच मुठभेड़ police naxal encounter chhattisgarh Police-Naxal encounter naxal encounter today Naxal Encounter In Chhattisgarh CG Naxal encounter Bijapur Naxal Encounter Naxal encounter