नक्सलियों की संगठन बढ़ाने अब 9 से 12 साल के बच्चों पर नजर

संगठन की कमर टूटने के बाद नक्सलियों की नजर अब नाबालिग बच्चों पर है। खासतौर पर नक्सली 9 साल से 12 साल तक के बच्चों को बंदूक थमाकर संगठन में शामिल किया जा रहा है।

author-image
Arun tiwari
New Update
Naxalites now have their eyes on 9 to 12 year old children to expand their organization the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों सबसे हॉट इश्यू नक्सल है। मार्च 2026 तक नक्सलियों को खत्म करने की डेडलाइन को पूरा करने के लिए जवान इन पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। जवानों के इस प्रहार से सवा साल में साढ़े तीन सौ नक्सली मौत के घाट उतार दिए गए हैं। संगठन की कमर टूटने के बाद नक्सलियों की नजर अब नाबालिग बच्चों पर है। खासतौर पर नक्सली 9 साल से 12 साल तक के बच्चों को बंदूक थमाकर संगठन में शामिल किया जा रहा है। नक्सलियों ने जितने लोगों की भर्ती की है उनमें आधे से ज्यादा नाबालिग हैं। और नाबालिगों में भी आधे 9 से 12 साल के बच्चे हैं। यह सब पुलिस की थ्यौरी नहीं है, बल्कि नक्सलियों से बरामद एक चिट्ठी है। 

ये खबर भी पढ़ें... CBI ने भूपेश बघेल पर ठगी और जुआ एक्ट में की FIR , महादेव सट्टा एप केस

नक्सलियों की कब्रगाह बना अबूझमाड़ 

जिस अबूझमाड़ जंगल को नक्सली अपने लिए सेफ जोन मानते थे वही अब उनकी कब्रगाह बनता जा रहा है। नक्सलियों के खिलाफ जवानों का मिशन जारी है। पिछले सवा साल में 340 से ज्यादा नक्सली मौत के घाट उतार दिए गए हैं। सरकारी आंकड़े के मुताबिक 2700 नक्सली या तो मारे गए, या पकड़े गए या फिर उन्होंने सरेंडर किया। इन मारे गए नक्सलियों में कई बड़े इनामी नक्सली भी शामिल हैं। सरकार ने नक्सलियों को छत्तीसगढ़ से खत्म करने की डेडलाइन मार्च 2026 तय की है।

ये खबर भी पढ़ें... देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी

इस डेडलाइन को पूरा करने के लिए जवानों की संख्या में वृद्धि हुई है। बेस कैंप बढ़ाए गए हैं और जवानों को असला बारुद भी पर्याप्त मुहैया कराया जा रहा है। सरकार ने नक्सलियों को सरेंडर करने का खुला ऑफर भी दिया है। इसके लिए उनको रोटी,कपड़ा,मकान और पढ़ाई लिखाई दवाई का इंतजाम भी किया जा रहा है। एक तरफ नक्सली संगठन की कमर तोड़ी जा रही है तो दूसरी तरफ उनकी ओर हाथ भी बढ़ाया जा रहा है। 

ये खबर भी पढ़ें... Weather Update : अगले 72 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी


बच्चों को बनाया जा रहा नक्सली 

 जवानों की लगातार कार्रवाई से नक्सली संगठन की कमर टूट गई है। नक्सली संगठन की नजर अब बच्चों पर है। बच्चों को बंदूक थमाकर नक्सली बनाया जा रहा है। इनमें नाबालिग बच्चे शामिल हैं। यहां तक कि 9 से 12 साल तक के बच्चों को भी बंदूक थमाई जा रही है। यह खुलासा नक्सलियों से बरामद एक चिट्ठी से हुआ है। चार पन्नों की इस चिट्ठी से यह साफ हो गया है कि नक्सली अपने संगठन को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। अब उनके पास न कोई नियम रह गया है न कोई कायदा। इस पत्र में लिखा गया है कि अबूझमाड़ डिवीजन के इंद्रावती एरिया कमेटी और नेलनार एरिया कमेटी में कुछ दिन पहले एक ग्राम सभा के बाद कुछ 130 लोगों की नई भर्ती की गई है।

ये खबर भी पढ़ें... मौत से घबराए नक्सली... मोदी से की जान बख्शने की अपील

इसमें 80 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं। इनमें 9 से 12 साल के 40 बच्चे, 14 से 17 साल के 40 किशोर और 18 से 22 साल के 50 युवाओं को भर्ती कर नक्सलवाद का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इनको रायफल,इंसास,एके 47 चलाने के साथ ही बम फोड़ने और बम बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। पत्र में यह भी उल्लेख है कि यह बच्चे फिलहाल किसी काम के नहीं है लेकिन जल्द ही इनको ट्रेंड कर लिया जाएगा। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने माना कि नक्सलियों से इस तरह का पत्र बरामद हुआ है, लेकिन वे कहते हैं अब ये किसी काम का नहीं है। सरकार कहती है कि गांवों को, युवाओं को बंधक बनाकर रखा गया अब वे खुली हवा में सांस लेना चाहते हैं।  

जवानों की कार्रवाई से चिंता में नक्सली 

 इस पत्र से यह भी साबित होता है कि नक्सली अब बेहद चिंता में हैं। पत्र में नक्सलियों के पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों की गई बैठक की समीक्षा है। इसमें यह भी उल्लेख है कि नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक अभियान से नई भर्तियां रुक गई हैं। कई इनामी नक्सलियों के मारे जाने और सरेंडर करने से संगठन कमजोर हो गया है। यदि 100-200 नई भर्तियां होती हैं और 10-20 लोग संगठन छोड़ते भी हैं तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। इस पत्र से यह जरुर तय हो गया है कि नक्सलवाद खत्म करने का अभियान आगे जरुर बढ़ रहा है।

 

नक्सली छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ नक्सल समस्या | छत्तीसगढ़ नक्सल न्यूज | छत्तीसगढ़ नक्सल एरिया | छत्तीसगढ़ नक्सल हमला | Chhattisgarh Naxal | chhattisgarh naxal area | ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack | Campaign against Chhattisgarh Naxalites

नक्सली छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ नक्सल समस्या छत्तीसगढ़ नक्सल न्यूज छत्तीसगढ़ नक्सल एरिया छत्तीसगढ़ नक्सल हमला Chhattisgarh Naxal chhattisgarh naxal area ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack Campaign against Chhattisgarh Naxalites