नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर फिर किया हमला, 3 जवान घायल

बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने पुलिस बेस कैंप पर हमला किया है। तीन दिनों में यह दूसरा नक्सली हमला है. बीजापुर एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने कैम्प पर फायरिंग की पुष्टि की है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Naxals again attacked police camp 3 injured bijapur

symbolic image

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने पुलिस बेस कैंप पर हमला किया है। तीन दिनों में यह दूसरा नक्सली हमला है. बीजापुर एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने कैम्प पर फायरिंग की पुष्टि की है।

UGC का बड़ा बदलाव, अब स्टूडेंट्स एक साथ ले सकेंगे 2 डिग्री

पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने किया हमला

पामेड़ थाना अंतर्गत जीड़पल्ली पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया है. पुलिस नक्सलियों के बीच गोलीबारी में तीन जवानों को मामूली चोट आई है। जवानों का बेस कैंप में प्राथमिक इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इन हमलों के पीछे सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता हिडमा का हाथ है। पुलिस के आला अधिकारियों की माने तो बड़े नक्सली नेता खुद की प्राणों की चिंता करते हुए आस-पास के राज्यों में भाग रहे हैं। ऐसे में जाते-जाते बौखलाहट में पुलिस कैंप पर हमला कर निचले कैडर के मनोबल को बढ़ाए रखने का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

7 नक्सलियों के मारे जाने का आतंकियों ने लिया बदला

कुछ दिनों पहले जवानों ने बड़ी कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 7 आतंकियों को मार गिराया था। इसके साथ ही जवानों ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए थे। इस कार्रवाई को लेकर नक्सलियों में बौखलाहट थी, जिसका शिकार एक 40 साल की महिला हो गई। दरअसल, नक्सलियों ने महिला सुकरा यालम पर मुखबिरी का आरोप लगाकर बेरहमी से ह्त्या कर दी।

PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर

 

10वीं के छात्र हुए हादसे का शिकार, 1 की मौत, दूसरा गंभीर

chattisgarh naxal attack on bijiapur chhattisgharh naxal attack CG Naxal Attack naxal attack chhattisgarh naxal attack news ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack