/sootr/media/media_files/2024/12/24/HvY4PuDoW7mZsdA1aQsS.jpg)
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पिछले 18 दिनों (5 से 23 दिसंबर) में 10 लोगों को मार डाला। बता दें कि इनमें 3 बीजेपी कार्यकर्ता और एक आंगनबाड़ी सहायिका भी शामिल हैं। नक्सलियों ने बस्तर के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में कुल 4 लोगों का मर्डर किया है। इन सभी पर नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है।
अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन
अब तक 1800 लोगों को मार डाला
मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद नक्सलियों ने अब तक कुल 1800 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इनमें नक्सलियों ने सबसे ज्यादा कत्ल बीजापुर में किया है। अधिकांश ग्रामीणों को नक्सलियों ने अपनी सभा लगाकर मार डाला।
Mahtari Vandan Scheme में लोगों ने किया Scam... 15000 फॉर्म रिजेक्ट
एक ही दिन में 4 की ली जान
नक्सलियों ने दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में एक ही दिन में 4 लोगों की हत्या कर दी। बीजापुर जिले के रेड्डी गांव के युवक मुकेश को भरे बाजार से अगवा किया था। जिसकी हत्याकर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। वहीं बीजापुर जिले के कोरचोली में जनअदालत लगाकर लखमू पोटाम समेत एक अन्य युवक को मार डाला। हालांकि, नक्सलियों की दहशत की वजह से परिजन रिपोर्ट दर्ज करवाने नहीं पहुंचे थे।
करोड़पति ठग ने भोपाल में बनाया ठिकाना, गिरफ्तार,Trade Expo trading app
घर में घुसकर एक युवक को मार डाला
इधर, दंतेवाड़ा जिले के गुफा गांव में नक्सलियों ने घर में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी थी। युवक का नाम सामनाथ कश्यप बताया जा रहा है। इसे भी पुलिस का मुखबिर बताकर मार डाला। वहीं दंतेवाड़ा जिले के एएसपी आरके बर्मन का कहना है कि हत्या की सूचना मिली है। जांच की जा रही है।
FAQ
बीजेपी विधायक दीपेश साहू पर पेट्रोल बम से हमला, साउंड ऑपरेटर पर गिरा