नक्सलियों ने 18 दिनों में 10 लोगों को मार डाला, इनमें 3 BJP नेता शामिल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पिछले 18 दिनों (5 से 23 दिसंबर) में 10 लोगों को मार डाला। बता दें कि इनमें 3 बीजेपी कार्यकर्ता और एक आंगनबाड़ी सहायिका भी शामिल हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Naxals killed 10 people 18 days including 3 BJP leaders
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पिछले 18 दिनों (5 से 23 दिसंबर) में 10 लोगों को मार डाला। बता दें कि इनमें 3 बीजेपी कार्यकर्ता और एक आंगनबाड़ी सहायिका भी शामिल हैं। नक्सलियों ने बस्तर के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में कुल 4 लोगों का मर्डर किया है। इन सभी पर नक्सलियों ने  पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है। 

अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन

अब तक 1800 लोगों को मार डाला

मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद नक्सलियों ने अब तक कुल 1800 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इनमें नक्सलियों ने सबसे ज्यादा कत्ल बीजापुर में किया है। अधिकांश ग्रामीणों को नक्सलियों ने अपनी सभा लगाकर मार डाला।

Mahtari Vandan Scheme में लोगों ने किया Scam... 15000 फॉर्म रिजेक्ट

एक ही दिन में 4 की ली जान

नक्सलियों ने दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में एक ही दिन में 4 लोगों की हत्या कर दी। बीजापुर जिले के रेड्डी गांव के युवक मुकेश को भरे बाजार से अगवा किया था। जिसकी हत्याकर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। वहीं बीजापुर जिले के कोरचोली में जनअदालत लगाकर लखमू पोटाम समेत एक अन्य युवक को मार डाला। हालांकि, नक्सलियों की दहशत की वजह से परिजन रिपोर्ट दर्ज करवाने नहीं पहुंचे थे।

करोड़पति ठग ने भोपाल में बनाया ठिकाना, गिरफ्तार,Trade Expo trading app

घर में घुसकर एक युवक को मार डाला

इधर, दंतेवाड़ा जिले के गुफा गांव में नक्सलियों ने घर में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी थी। युवक का नाम सामनाथ कश्यप बताया जा रहा है। इसे भी पुलिस का मुखबिर बताकर मार डाला। वहीं दंतेवाड़ा जिले के एएसपी आरके बर्मन का कहना है कि हत्या की सूचना मिली है। जांच की जा रही है।

FAQ

नक्सलियों ने पिछले 18 दिनों में किन लोगों को निशाना बनाया और क्यों?
पिछले 18 दिनों (5 से 23 दिसंबर) में नक्सलियों ने 10 लोगों को मार डाला, जिनमें 3 बीजेपी कार्यकर्ता, एक आंगनबाड़ी सहायिका, और कई ग्रामीण शामिल हैं। इन सभी पर नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया।
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद नक्सलियों द्वारा अब तक कितने लोगों की हत्या की गई है?
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से अब तक नक्सलियों ने कुल 1800 लोगों की हत्या की है। इनमें सबसे अधिक हत्याएं बस्तर के बीजापुर जिले में हुई हैं।
दंतेवाड़ा और बीजापुर में एक ही दिन में कितने लोगों की हत्या हुई और कैसे?
दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में नक्सलियों ने एक ही दिन में 4 लोगों की हत्या की। इनमें बीजापुर के रेड्डी गांव के युवक मुकेश को भरे बाजार से अगवा कर झाड़ियों में फेंक दिया गया। कोरचोली में जनअदालत लगाकर लखमू पोटाम और एक अन्य युवक को मारा गया। वहीं, दंतेवाड़ा के गुफा गांव में घर में घुसकर सामनाथ कश्यप की हत्या कर दी गई।

बीजेपी विधायक दीपेश साहू पर पेट्रोल बम से हमला, साउंड ऑपरेटर पर गिरा

Chhattisgarh News CG News Naxal Attack IN chhattisgarh ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack Naxal Attacks in CG Naxal attack in CG naxal attack chhattisgarh news update chhattisgarh naxal attack news Chhattisgarh news today cg news in hindi chattisgarh naxal attack on bijiapur CG Naxal Attack cg news update cg news hindi