/sootr/media/media_files/2025/06/07/g6Qrm9RzcOcTYLiUBANH.jpg)
नेशनल इनवेस्टिीगेशन एजेंसी (NIA) ने बीजापुर में इंडियन आर्मी के जवान की हत्या के मामले में शुक्रवार को एक माओवादी नेता के खिलाफ जगदलपुर के स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट पेश की। छत्तीसगढ़ में भारतीय सेना के जवान की फरवरी 2024 में टारगेट किलिंग की गई थी।
ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त
इसमें बीजापुर के आशु कोरसा के खिलाफ आईपीसी की धारा 302,120बी, 1860 और यूए (पी) अधिनियम की धारा 16, 18, 20, 38 और 39 के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है। पिछले साल 25 फरवरी को सेना का जवान अपने परिवार के सदस्यों के के दौरान मेला घूमने गए थे। इसी दौरान सीपीआई (माओवादी) के सशस्त्र कैडर ने जवान को गोली मार दी गई थी। NIA ने 29 फरवरी 2024 को स्थानीय पुलिस से मामले को अपने हाथ में लिया था।
ये खबर भी पढ़िए...नक्सल ऑपरेशन पर जल्द बड़ा एक्शन लेगी सरकार, PM मोदी से मिलेंगे CM साय
NIA ने किया बड़ा खुलासा
NIA की जांच में पता चला है कि जवान मोतीराम अचला की हत्या का आरोपी प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) की आपराधिक साजिश में शामिल था। आरोपी आशु कोर्सा सीपीआई (माओवादी) के तहत काम करने वाले उत्तर बस्तर डिवीजन के कुयेमारी एरिया कमेटी का एक सक्रिय सशस्त्र कैडर था।
ये खबर भी पढ़िए...नेशनल पार्क मुठभेड़ में शीर्ष नक्सली कमांडर सुधाकर ढेर, ऑटोमैटिक हथियार बरामद
उसने एक अन्य वरिष्ठ माओवादी नेता के साथ मिलकर मोतीराम अचला की पहचान की और स्थानीय बाजार में उसकी हत्या कर दी। उसे पिछले साल दिसंबर में NIA ने साजिश के सिलसिले में गिरफ्तार किया था, जिसका उद्देश्य उस क्षेत्र के लोगों के मन में दहशत पैदा करना था। NIA मामले में अपनी जांच जारी रखे हुए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...टॉप कमांडर भास्कर समेत दो नक्सली ढेर, 45 लाख का था इनाम
FAQ
big action of NIA | बीजापुर नक्सली | Bijapur | bijapur naxal attack | एनआईए | एनआईए की चार्जशीट | एनआईए की कार्रवाई
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧