जवानों के एक्शन का बदला ग्रामीणों से... नक्सलियों ने 2 को मार डाला

नक्सलियों ने एक बार फिर खुनी खेल खेला है। बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दी। इस वारदात से जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
naxals killed two villagers bijapur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Naxals Killed Villagers In Bijapur : नक्सलियों ने एक बार फिर खुनी खेल खेला है। बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दी। इस वारदात से जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां नक्सलियों ने ग्रामीण राजू कारम और मुन्ना माडवी को मौत के घाट उतार दिया। जवानों के एक्शन का बदला नक्सलियों ने निर्दोष ग्रामीणों की जान लेकर की है।

बिना वोटिंग के जीत रही BJP... 23 जगह लहराया परचम

मुखबिरी के शक में ली जान

सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। इसी संदेह के आधार पर उन्हें बर्बरतापूर्वक मार दिया गया। हालांकि, सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई के बावजूद नक्सली छिटपुट वारदातों के जरिए इलाके में डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में गश्त तेज कर दी है और जांच शुरू कर दी गई है।

कोयला घोटाला केस में आरोपी सूर्यकांत तिवारी की प्रॉपर्टी अटैच

अफसर की रोड एक्सीडेंट में मौत, तेज स्पीड सरकारी गाड़ी पेड़ से टकराई

FAQ

बीजापुर जिले में नक्सलियों ने किन दो ग्रामीणों की हत्या कर दी?
नक्सलियों ने बासागुड़ा थाना क्षेत्र में राजू कारम और मुन्ना माडवी नामक दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दी।
नक्सलियों ने इन ग्रामीणों की हत्या क्यों की?
नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में दोनों ग्रामीणों को बर्बरतापूर्वक मार डाला। उन पर पुलिस के लिए सूचना देने का आरोप लगाया गया था।
घटना के बाद पुलिस ने क्या कदम उठाए?
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके में गश्त तेज कर दी और जांच शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन भी तेज कर दिया है।

CG Breaking : निकाय चुनाव में 10 बड़े नेताओं के रिश्तेदार लड़ रहे...

Chhattisgarh Naxalite ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack Chhattisgarh Naxal policy Chhattisgarh Naxalite active Chhattisgarh Naxal Chhattisgarh Naxalite news chhattisgarh naxal attack news CG Naxal News CG Naxal Attack cg naxal terror chhattisgarh naxal area