/sootr/media/media_files/2024/12/25/VOEpTooMvcSdNFSiH5vj.jpg)
बस्तर में नक्सली जंगलों-पहाड़ों में आईईडी बम दफनाकर जमकर उत्पात मचा रहे हैं। जमीन के अंदर दफन होने के कारण यह लोगों को नजर नहीं आता, जिससे आए दिन विस्फोट होते हैं। इस धमाके में कई लोगों की जान जा चुकी है। वहीं कई ग्रामीण अपाहिज हो गए हैं। बम की चपेट में आकर कई बच्चे जीवनभर के लिए विकलांग हो गए।
अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन
नक्सलियों ने हर जगह दफनाया बम
सुरक्षाबलों की जान लेने के लिए नक्सलियों ने बस्तर के जंगलों-पहाड़ों में कई बम दफन किए हैं लेकिन, इसका सिलसिला अभी जारी है। नक्सलियों ने एक बार फिर बस्तर के कोर इलाकों और घने जंगलों में बम दफनाया हैं। दरअसल, जवान जल्द ही नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू करने जा रहे है। इसके खौफ में नक्सलियों ने पहाड़ों और जंगलों में बम दफनाया है।
Mahtari Vandan Scheme में लोगों ने किया Scam... 15000 फॉर्म रिजेक्ट
ग्रामीणों को फरमान
इसे लेकर नक्सलियों ने एक फरमान जारी किया है। इसमें नक्सलियों ने बताया कि ग्रामीण पहाड़ों और जंगलों में न जाए, सैकड़ों बम दफन है। साथ ही नक्सली ने कहा कि - जिसे जान बचानी है वह कोई पहाड़ियों और जंगलों का सैर न करें। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल बस्तर के अलग-अलग इलाकों में 45 विस्फोट की घटनाएं हुई हैं जबकि वर्ष 2023 में 47 विस्फोट की घटनाएं हुई थी। पिछले पांच सालों में करीब 250 से ज्यादा विस्फोट की घटनाएं हो चुकी हैं।
करोड़पति ठग ने भोपाल में बनाया ठिकाना, गिरफ्तार,Trade Expo trading app
FAQ
रायपुर में एक महिला ने थाने में दो माह की बच्ची के साथ लगाई खुद को आग