/sootr/media/media_files/2025/01/14/bCFYxgksdO4CKnp64OWq.jpg)
file photo
Naxals Bottle IED Bomb Plan : बीजापुर आईईडी बम ब्लास्ट के बाद जवानों ने नक्सलियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों ने नक्सलियों को उसी जगह मार गिराया जहां नक्सलियों ने धमाका किया था। इससे नक्सली बौखलाए हुए हैं। नक्सली जवानों पर फिर से बड़ा हमला करने की साजिश रच रहे हैं। नक्सलियों ने हमला करने के लिए एक नया पैंतरा अपनाया है।
मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा
बड़े हमले की तैयारी में नक्सली
नक्सली अब जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कांच की बोतलों से बम बनाकर उसे प्लांट कर रहे हैं। नक्सली कांच की बोतलों का उपयोग आईईडी बम के रूप में कर रहे हैं। बीजापुर जिले में पिछले दिनों जवानों को मिली आईईडी कांच की बोतलों से बनाई गई थी। वहीं, सुकमा जिले के तुमालपाड़, पुवर्ती समेत इसके आस-पास के इलाकों में भी यही बॉटल आईईडी मिल चुकी है। जांच में खुलासा हुआ कि नक्सली इन बोतलों को बम की तरह उपयोग कर रहे हैं, क्याेंकि जब इनमें विस्फोट होता है तो ये जवानों को जानलेवा हानि दे सकता है।
शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया
एक बोतल में 2-2 किलो की आईईडी
बीजापुर में बीते 9 जनवरी को मुरदंडा क्षेत्र में 2 आईईडी जवानों ने बरामद किए थे। इन्हें जवानों ने नष्ट भी कर दिया। इसी तरह 5 जनवरी को भी आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर भी जवानों ने 2 आईईडी बरामद कर इन्हें नष्ट कर दिया था। दोनों जगहों पर हर एक बोतल में बनाई आईईडी करीब 2-2 किलो वजनी थी। इन बॉटल आईईडी को नक्सलियों के नए हथियार के रूप में देखा जा रहा है।
1200 करोड़ कमाने वाले डिस्टलरीज मालिकों को बचा रही ED , कोर्ट में बहस
कांच में सिलिका-हाइड्रोफ्लोरिक एसिड, इनके टुकड़ों से जलन ज्यादा
इसके साथ ही नक्सलियाें ने नई माॅडस ऑपरेंडी अपनाई है। इसमें नक्सली घायल जवान के प्राथमिक इलाज या उसे बाहर निकालने की जद्दोजहद में लगे जवानों पर हमला करने की काेशिश करते हैं। कांच के टुकड़े इतने धारदार होते हैं कि किसी की जान तक ले सकते हैं। कांच से लगने वाली चोट में तेज जलन भी होती है, जो इतनी ज्यादा भीषण हो सकती है कि कई बार लोग इसे बर्दाश्त भी नहीं कर पाते। कांच में पाया जाने वाला सिलिका और हाइड्रोफ्लोरिक एसिड जलन का मुख्य कारण होते हैं।
पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR