नवा रायपुर में बनेगी विश्व स्तरीय मेडिसिटी, मेडिकल टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर अटल नगर जल्द ही विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं का केंद्र बनने जा रहा है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) ने सेक्टर-37 में 400 एकड़ जमीन पर एक भव्य मेडिसिटी विकसित करने की योजना तैयार की है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
naya-raipur-medicity-healthcare-hub the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुरछत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर अटल नगर जल्द ही विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं का केंद्र बनने जा रहा है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) ने सेक्टर-37 में 400 एकड़ जमीन पर एक भव्य मेडिसिटी विकसित करने की योजना तैयार की है।

पढ़ें: बदहाल सड़क ने उजागर की व्यवस्था की सच्चाई, बीमार महिला को कंधों पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल

स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार

इस परियोजना में निजी निवेश और वाणिज्यिक मॉडल के तहत 5,000 बिस्तरों की क्षमता वाली स्वास्थ्य सेवाएं स्थापित की जाएंगी। कई बड़े अस्पताल और चिकित्सा संस्थान इस महत्वाकांक्षी परियोजना में निवेश के लिए उत्सुकता दिखा रहे हैं।

मेडिसिटी में होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मेडिसिटी में मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, छात्रावास, डायग्नोस्टिक सेंटर, अनुसंधान केंद्र, धर्मशाला और होटल जैसी सुविधाएं एकीकृत व्यावसायिक मॉडल के तहत विकसित की जाएंगी। यह मेडिसिटी न केवल छत्तीसगढ़,बल्कि पड़ोसी राज्यों के लिए भी उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

पढ़ें: फरार क्रशर संचालक की जमानत अर्जी सुप्रीम कोर्ट से खारिज, प्रताड़ना से तंग आकर पहाड़ी कोरवा ने दी थी जान

मेडिकल टूरिज्म की दिशा में काम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार इस परियोजना को मेडिकल टूरिज्म का केंद्र बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत की योजना भी बनाई जा रही है।

पढ़ें:  रजिस्ट्री में राहत, दो नए मॉडल कार्यालय जल्द होंगे शुरू

पांचों संभागों में मेडिसिटी की योजना

राज्य सरकार ने नवा रायपुर की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के सभी पांच संभागों में एक-एक मेडिसिटी स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। यह योजना नवा अंजार 2047 विजन डॉक्यूमेंट का हिस्सा है, जिसमें स्वास्थ्य और पोषण को प्राथमिकता दी गई है। मेडिसिटी का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली टर्शियरी केयर सुविधाएं प्रदान करना, कुशल स्वास्थ्य कर्मियों को तैयार करना और मेडिकल टूरिज्म को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है। 

पांच प्वॉइंट में समझें पूरी खबर

  • भव्य मेडिसिटी का निर्माण: नवा रायपुर के सेक्टर-37 में 400 एकड़ जमीन पर एक विश्वस्तरीय मेडिसिटी विकसित की जाएगी, जिसमें 5,000 बिस्तरों की स्वास्थ्य सेवाएं होंगी। यह परियोजना निजी निवेश और वाणिज्यिक मॉडल पर आधारित होगी।

  • उच्च स्तरीय सुविधाएं: इस मेडिसिटी में मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, हॉस्टल, डायग्नोस्टिक सेंटर, अनुसंधान केंद्र, धर्मशाला और होटल जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी।

  • मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा: छत्तीसगढ़ सरकार इस परियोजना को अंतरराष्ट्रीय मेडिकल टूरिज्म का केंद्र बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए रायपुर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की भी योजना बनाई जा रही है।

  • राज्य के सभी संभागों में विस्तार: नवा रायपुर की तर्ज पर राज्य के पाँचों संभागों में भी मेडिसिटी स्थापित करने की योजना है। यह "नवा अंजार 2047" विजन डॉक्यूमेंट का हिस्सा है।

  • छत्तीसगढ़ की नई पहचान: यह परियोजना राज्य को मेडिकल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएगी और स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम देगी। केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं से भी इसे जोड़ा जाएगा।

पढ़ें: क्यों गुस्से लाल हुए नेताजी, एक मेडम जो अपने बयानों से गोली मार रही हैं,निशाने पर परायों को लिया तो अपने क्यों हुए नाराज

छत्तीसगढ़ को मिलेगी नई पहचान

अधिकारियों का कहना है कि नवा रायपुर में हवाई अड्डे के समीप मेडिसिटी के विकास से छत्तीसगढ़ मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा। भविष्य में इस परियोजना को केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ने की योजना है, जिससे यह और भी प्रभावी हो सके। मेडिसिटी के निर्माण की तैयारियां तेजी से चल रही हैं, और यह परियोजना छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू करने जा रही है।

 

स्वास्थ्य परियोजना | ग्लोबल मेडिकल टूरिज्म | मेडिकल टूरिज्म छत्तीसगढ़: | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज | naya Raipur | Medical | Hospital | CG News | cg news hindi | cg news hindi | cg news latest today | Chhattisgarh News 

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News सीजी न्यूज Hospital मेडिकल Medical naya Raipur cg news hindi cg news hindi मेडिकल टूरिज्म नवा रायपुर ग्लोबल मेडिकल टूरिज्म cg news latest today स्वास्थ्य परियोजना मेडिकल टूरिज्म छत्तीसगढ़: