नीट क्वालीफाइड छात्रों को दो साल से नहीं मिले 30 लाख रुपए

मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 2023 में ऑनलाइन पंजीयन कराए सैकड़ों नीट क्वालीफाइड छात्रों की सुरक्षा निधि के 30 लाख रुपए नहीं मिले हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
NEET qualified students have not received Rs 30 lakh for two years
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 2023 में ऑनलाइन पंजीयन कराए सैकड़ों नीट क्वालीफाइड छात्रों की सुरक्षा निधि के 30 लाख रुपए नहीं मिले हैं। छात्रों को राशि वितरण के लिए 27 फरवरी को नेहरू मेडिकल कॉलेज में शिविर लगाया जाएगा। इसमें चिकित्सा शिक्षा विभाग व बैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...दो हार्डकोर ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर... 2 लाख का था ईनाम

दो साल से नहीं लौटाया सुरक्षा निधि

दो साल बीतने के बाद भी निजी बैंक छात्रों को सुरक्षा निधि नहीं लौटा पाया है। बैंक काउंसलिंग कराने वाली एजेंसी पर लापरवाही का दोष मढ़ रहा है तो एजेंसी कह रही है कि बैंक की लापरवाही से छात्रों को पैसे नहीं मिले हैं। छात्र बैंक व नवा रायपुर स्थित डीएमई कार्यालय का चक्कर लगाते थक चुके हैं। डीएमई कार्यालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रों से डिटेल भी मंगवाया था, लेकिन कई छात्रों को अभी भी सुरक्षा निधि नहीं मिल पाई है। 

ये खबर भी पढ़िए...जिस केमिकल से स्कूल में बच्चों ने ब्लास्ट किया,आसानी से मिल रहा ऑनलाइन

प्रवेश नहीं मिलने पर राशि लौटाने का नियम

ये राशि 5, 10 हजार व एक लाख रुपए है। 2023 में 5184 छात्रों के 21 करोड़ 86 लाख 75 हजार रुपए लौटाए जाने थे। ये राशि काउंसलिंग में शामिल उन नीट क्वालीफाइड छात्रों की है, जिन्होंने ऑनलाइन पंजीयन कराया था, लेकिन किसी भी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला। ये राशि सिक्योरिटी मनी के बतौर पर ली गई थी। बता दें कि प्रवेश नहीं मिलने पर राशि लौटाने का नियम है।

ये खबर भी पढ़िए...

किसानों को फ्री में बिजली देगी साय सरकार... 19762 करोड़ का बजट पेश

CG Board Exam 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड के इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस अंक

NEET chhattisgarh news live today chhattisgarh news in hindi neet exam chhattisgarh news update cg news update NEET Exam Result Chhattisgarh news today CG News chhattisgarh news hindi cg news today नीट neet exams Chhattisgarh News