/sootr/media/media_files/2024/11/25/idVocPuotBMyH1YWK8kh.jpg)
बिलासपुर में सीएम विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। अरपा रिवर व्यू के कार्यक्रम के दौरान नो-फ्लाइंग जोन घोषित होने के बावजूद बिना अनुमति ड्रोन उड़ता पाया गया। यह ड्रोन मुख्यमंत्री के आसपास मंडराता हुआ नजर आया, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। सिविल लाइन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन उड़ाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से ड्रोन भी जब्त कर लिया।
SBI ब्रांच स्टाफ ने महिला का अकाउंट कर दिया खाली , 420 का केस दर्ज
कार्यक्रम के दौरान हुई लापरवाही
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सीएम विष्णुदेव साय के बिलासपुर दौरे के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जिनमें अरपा रिवर व्यू का कार्यक्रम भी शामिल था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया था। इसके बावजूद ड्रोन उड़ाने की घटना ने प्रशासनिक सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ड्रोन उड़ाने का उद्देश्य क्या था।
छत्तीसगढ़ की बेटी पूर्णिमा साहू ने लिया ससुर की हार का बदला, बंपर जीत
FAQ
महतारी वंदन की राशि बढ़ेगी , इसलिए फैसला ले सकती है साय सरकार
CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार