/sootr/media/media_files/eTizH1Dw99bjidCMOXht.jpg)
Bilaspur Newborn Baby Body found in well : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में घर से गायब हुई बच्ची के रहस्य को पुलिस ने सुलझा लिया है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मंगलवार देर रात बच्ची का शव घर के बाहर कुएं से बरामद किया है। पुलिस को बच्ची की हत्या का शक परिवार वालों पर है। पुलिस नवजात के माता-पिता और दादी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने गोताखोर से ली मदद
सोमवार को परिजन और आसपास के पड़ोसियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बच्ची को काफी जगह तलाश की, लेकिन कहीं कुछ सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने आखिरी कोशिश करते हुए घर के पास के नदी, तालाब और कुएं में ढूंढने का फैसला किया।
मंगलवार को पुलिस ने गोताखोर बुलवा कर पहले घर के नजदीक के तालाब में तलाश कराई। उसके बाद घर के सामने के कुएं में गोताखोरों को उतारा। वहां मासूम का शव मिल गया। इसके बाद घर के सभी सदस्यों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले आई।
कुएं में तैरता नवजात बच्ची का शव
ये खबर पढ़िए...अब सिर्फ नेशनल- इंटरनेशनल खिलाड़ियों को मिलेगी स्पोर्ट्स कोटे की सरकारी नौकरी
बेटा न होने की वजह से चल रहा था तनाव
पुलिस ने बताया कि परिवार के बयान से संकेत मिला कि तीसरी बार बेटा न होने के कारण परिवार में तनाव चल रहा था। डीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है।
ये है पूरा मामला
मस्तूरी के किरारी गांव में करण गोयल की पत्नी हसीन गोयल ने 24 दिन पहले बेटी को जन्म दिया था। यह उनकी तीसरी बेटी थी। 30 जून की रात को नवजात मां के साथ कमरे में सो रही थी। वहीं पिता दोनों बड़ी बेटियां और परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरों में थे। परिजन ने 1 जुलाई को मस्तूरी थाने में रिपोर्ट लिखवाई कि उनकी बेटी बंद कमरे से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई।
ये खबर पढ़िए...छत्तीसगढ़ में जाम हुए 2000 के नोट, खोजेंगे सेंट्रल GST- IT के अधिकारी
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक