गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले बस्तर में NIA का छापा
Home Minister Amit Shah visit Bastar : गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे से पहले एनआईए ( NIA ) ने छापामार कार्रवाई की है। एनआईए की टीम ने सुकमा जिले में छापा मारा है।
Home Minister Amit Shah visit Bastar : गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे से पहले एनआईए ( NIA ) ने छापामार कार्रवाई की है। एनआईए की टीम ने सुकमा जिले में छापा मारा है। NIA की टीम हैदराबाद से आई है। इसने यहां नक्सल मामले में दो लोगों के घर छापा मारा है। इनमें से एक को 25 सितंबर को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद एनआईए की टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही थी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले नक्सल मामले में बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह एनआईए की टीम जिला मुख्यालय स्थित मंतोष मंडल व एक अन्य महिला के घर दबिश दी है। स्थानीय पुलिस की एक टीम भी साथ है। मंतोष मंडल को स्थानीय पुलिस ने 25 सितंबर को जिले के भेज्जी इलाके से गिरफ्तार किया था। मंतोष पर नक्सली का सहयोगी व शहरी नेटवर्क का आरोप लगा था।
उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री अमित शाह बस्तर में रात्रि विश्राम करने वाले हैं। ऐसा पहली बार होगा कि देश का गृहमंत्री कोर नक्सल इलाके में रात्रि विश्राम करेगा। अमित शाह के बस्तर दौरे को देखते हुए पुलिस फोर्स ने एंटी नक्सल ऑपरेशन भी तेज कर दिया है। पुलिस फोर्स ने गुरुवार को नारायणपुर जिले में नक्सलियों को घेर लिया था। इसमें फोर्स को 7 नक्सली मार गिराने में सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार फोर्स ने मारे गए सातों नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए हैं।
गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले एनआईए ने कौन-सी कार्रवाई की है?
गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले एनआईए ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में छापा मारा। टीम ने मंतोष मंडल और एक अन्य महिला के घर दबिश दी। मंतोष मंडल पर नक्सलियों का सहयोगी और शहरी नेटवर्क का हिस्सा होने का आरोप है।
एनआईए की टीम ने किसके घर छापेमारी की और क्यों?
एनआईए की टीम ने मंतोष मंडल और एक अन्य महिला के घर पर छापेमारी की। मंतोष मंडल को 25 सितंबर को भेज्जी इलाके से गिरफ्तार किया गया था, और उस पर नक्सलियों के शहरी नेटवर्क में शामिल होने का आरोप है।
मंतोष मंडल पर क्या आरोप हैं, और उसे कब गिरफ्तार किया गया था?
मंतोष मंडल पर नक्सलियों का सहयोगी और उनके शहरी नेटवर्क का हिस्सा होने का आरोप है। उसे 25 सितंबर को सुकमा जिले के भेज्जी इलाके से स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था।