लोकसभा चुनाव के नतीजों ने लगाई नितिन नबीन के नाम पर मुहर, फिर बने छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ समेत कई प्रदेशों में प्रदेश प्रभारी और सहप्रभारियों की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ में नितिन नबीन को फिर से प्रभारी बनाया गया है। वहीं कोंडागांव से विधायक लता उसेंडी को ओडिशा का सह प्रभारी बनाया गया है। 

Advertisment
author-image
Arun tiwari
New Update
Nitin Nabin appointed Chhattisgarh BJP state incharge
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR.  विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी से प्रभारी नितिन नबीन के नाम पर केंद्रीय नेतृत्व ने फिर मुहर लगा दी है। नितिन नबीन को छत्तीसगढ़ का फिर से प्रभारी बनाया गया है। यानी उनकी भूमिका में कोई बदलाव न कर जस की तस जिम्मेदारी दी गई है। लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी कामयाबी के चलते केंद्रीय नेतृत्व ने किसी दूसरे नाम पर विचार न कर नितिन नबीन के नाम पर ही सहमति जताई। नितिन के पास प्रदेश प्रभारी के साथ साथ लोकसभा चुनाव प्रभारी की भी जिम्मेदारी थी। छत्तीसगढ़ की विधायक लता उसेंडी को ओडिशा का सहप्रभारी बनाया गया है।

नितिन की नबीन भूमिकाएं

विधानसभा के समय ओम माथुर छत्तीसगढ़ के प्रभारी थे और नितिन नबीन सहप्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे। ओम माथुर के पास विधानसभा चुनाव का भी प्रभार था। विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी ने नितिन नबीन को ही प्रदेश का प्रभारी बना दिया। इसके बाद लोकसभा चुनाव में नबीन को लोकसभा चुनाव का प्रभारी भी बना दिया गया। अब उनके पास छत्तीसगढ़ का संपूर्ण प्रभार आ गया है। नितिन नबीन बिहार सरकार में भी मंत्री हैं।

ये खबर भी बढ़ें... Dhirendra Krishna Shastri : दरबार में मंच पर हेलमेट लगाकर क्यों बैठ गए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जानें इसकी वजह

लता उसेंडी ओडिशा की सहप्रभारी

वहीं कोंडागांव की विधायक और बीजेपी की सीनियर लीडर लता उसेंडी को ओडिशा का सहप्रभारी बनाया गया है। लता उसेंडी का नाम मंत्री पद की रेस में भी चल रहा था। अब ऐसा माना जा रहा है कि लता को बड़ी जिम्मेदारी दे दी है इसलिए अब वे मंत्री पद की दौड़ से बाहर हो गई हैं। लता उसेंडी सीनियर आदिवासी लीडर हैं। लता उसेंडी पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं।

ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश विधानसभा में उठा नल जल योजना में धांधली का मुद्दा, बीजेपी के इस विधायक ने कही ये बड़ी बात

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने दी बधाई

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने इन नियुक्तियों के लिए नवीन और लता उसेंडी को बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के प्रति आभार व्यक्त किया है। किरण सिंह देव ने कहा कि नवीन की नियुक्ति की अधिकृत घोषणा से छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। नवीन का छत्तीसगढ़ से लगाव रहा है और उनके प्रदेश सह प्रभारी रहते हुए बीजेपी ने विधानसभा चुनाव और उसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रभारी रहते हुए ऐतिहासिक विजय हासिल की है। 

प्रदेश अध्यक्ष देव ने आगे कहा कि लता उसेंडी की ओडिशा प्रदेश सह प्रभारी की नियुक्ति ओडिशा के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार विजय में छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अनथक परिश्रम व सहयोग का सम्मान है।

ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सदस्यता अभियान और संगठन चुनाव पर होगी चर्चा

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

Chhattisgarh BJP state incharge Nitin Nabin बीजेपी प्रदेश प्रभारी और सहप्रभारियों की नियुक्ति छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन नितिन नबीन को फिर से छत्तीसगढ़ का प्रभार बीजेपी विधायक लता उसेंडी