मध्य प्रदेश विधानसभा में उठा नल जल योजना में धांधली का मुद्दा, बीजेपी के इस विधायक ने कही ये बड़ी बात

मध्‍य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में नल जल योजना में हो रही धांधली का मुद्दा उठाया गया। विधानसभा में इस योजना को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने अपने क्षेत्र में गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाए।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Vijayaraghavgarh MLA Sanjay Pathak raised issue rigging tap water scheme
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पूर्व मंत्री और विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना में हो रही धांधली पर सवाल उठाए। विधायक संजय पाठक ने कहा कि ग्राम पंचायत को सौंपी गई योजनाएं अपूर्ण हैं। 

अधूरी योजनाओं को लेकर उठाए सवाल

विधायक संजय सत्येंद्र पाठक अपने विधानसभा क्षेत्र विजयराघवगढ़ के खलवारा और परसवाड़ा ग्राम पंचायत को दी गई योजनाओं पर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मांग की है कि योजनाओं में धांधली रोकने के लिए जिले के कलेक्टर को कार्रवाई करने का अधिकार दिया जाए। 

ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सदस्यता अभियान और संगठन चुनाव पर होगी चर्चा

75 सालों की सबसे बड़ी योजना

विधायक संजय पाठक ने कहा कि कहा कि 75 सालों के इतिहास की यह सबसे बड़ी योजना है। प्रधानमंत्री का सपना है कि हर घर में नालों के जरिए पानी पहुंचाया जाए। सपने को साकार करने के लिए इसको ईमानदारी से लागू किया जाए। योजना को लागू करने के लिए शीर्ष स्तर के अधिकारी को भेज कर जांच करानी चाहिए। 

ये खबर भी पढ़ें... Dhirendra Krishna Shastri : दरबार में मंच पर हेलमेट लगाकर क्यों बैठ गए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जानें इसकी वजह

छूटे हुए ग्राम पंचायत को जोड़ा जाएगा

विधायक संजय पाठक ने कहा कि विधानसभा के छूटे हुए ग्राम पंचायत को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने खलवारा और परसवाड़ा पंचायत में पीएचई के अंतर्गत स्वीकृत एकल ग्राम नल जल योजना में मिली गलत जानकारी पर सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि जो भी जानकारी मिली है वह सत्यता सत्य से परे है। जवाब में योजना को पूर्ण बताया गया है जबकि सारी योजना अपूर्ण है। 

नहीं बनी टंकी, नल का अता-पता नहीं

कहीं पर भी पाइपलाइन पूरी तरह से बिछाई नहीं गई है, टंकी का निर्माण नहीं है, नल का अता-पता नहीं है। अपूर्ण योजना को पूर्ण बताकर ग्राम पंचायत को सौंप दिया गया है। मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए जिससे सही जानकारी मिले। 

 

ये खबर भी पढ़ें... Jabalpur : रानी दुर्गावती विवि कर रहा छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ , LLB के होल्ड रिजल्ट और सेमेस्टर सिस्टम पर हाईकोर्ट ने की यह टिप्पणी

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र नल जल योजना में धांधली बीजेपी विधायक संजय पाठक विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक Vijayaraghavgarh MLA Sanjay Pathak