BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पूर्व मंत्री और विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना में हो रही धांधली पर सवाल उठाए। विधायक संजय पाठक ने कहा कि ग्राम पंचायत को सौंपी गई योजनाएं अपूर्ण हैं।
अधूरी योजनाओं को लेकर उठाए सवाल
विधायक संजय सत्येंद्र पाठक अपने विधानसभा क्षेत्र विजयराघवगढ़ के खलवारा और परसवाड़ा ग्राम पंचायत को दी गई योजनाओं पर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मांग की है कि योजनाओं में धांधली रोकने के लिए जिले के कलेक्टर को कार्रवाई करने का अधिकार दिया जाए।
75 सालों की सबसे बड़ी योजना
विधायक संजय पाठक ने कहा कि कहा कि 75 सालों के इतिहास की यह सबसे बड़ी योजना है। प्रधानमंत्री का सपना है कि हर घर में नालों के जरिए पानी पहुंचाया जाए। सपने को साकार करने के लिए इसको ईमानदारी से लागू किया जाए। योजना को लागू करने के लिए शीर्ष स्तर के अधिकारी को भेज कर जांच करानी चाहिए।
छूटे हुए ग्राम पंचायत को जोड़ा जाएगा
विधायक संजय पाठक ने कहा कि विधानसभा के छूटे हुए ग्राम पंचायत को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने खलवारा और परसवाड़ा पंचायत में पीएचई के अंतर्गत स्वीकृत एकल ग्राम नल जल योजना में मिली गलत जानकारी पर सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि जो भी जानकारी मिली है वह सत्यता सत्य से परे है। जवाब में योजना को पूर्ण बताया गया है जबकि सारी योजना अपूर्ण है।
नहीं बनी टंकी, नल का अता-पता नहीं
कहीं पर भी पाइपलाइन पूरी तरह से बिछाई नहीं गई है, टंकी का निर्माण नहीं है, नल का अता-पता नहीं है। अपूर्ण योजना को पूर्ण बताकर ग्राम पंचायत को सौंप दिया गया है। मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए जिससे सही जानकारी मिले।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें