/sootr/media/media_files/2024/12/05/bpnWPM8SfA9vV6P7p91x.jpg)
छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं बल्कि पार्टियां चल रहीं हैं। दरअसल, एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ड्यूटी के समय चिकन पार्टी कर रहे थे। धमधा के कन्हारपुरी अस्पताल में डॉक्टर, बीपीएम सहित स्टॉफ के लोग जमकर पार्टी कर रहे थे। इस दौरान सभी लोग चिकन खा रहे थे। जब डॉक्टरों की पार्टी चल रही थी, तो स्टाफ के लोगों ने मरीजों से कह दिया कि अभी अस्पताल बंद है।
मध्य प्रदेश की मदिरा ... छत्तीसगढ़ में छलक रहे जाम
अस्पताल बंद बताकर कर रहे थे मुर्गा पार्टी
दुर्ग जिले में जिला अस्पताल के बाद एक बार फिर धमधा के कन्हारपुरी सरकारी अस्पताल में डॉक्टर समेत वहां के स्टॉफ ने इलाज छोड़कर जमकर मुर्गा पार्टी करने लगे। इस दौरान जब अस्पताल में जाकर पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा पूरा स्टॉफ बाहर ड्यूटी पर है और वो लोग यहां मुर्गा पार्टी कर रहे हैं।
नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी
बता दें कि अस्पताल के खुलने का समय सुबह 10 बजे और बंद होने का समय 4 बजे है लेकिन, यहां का स्टॉफ इसे अपनी मर्जी से चलाता है। बुधवार को अस्पताल केवल 2 बजे तक खुला था। इसके बाद अस्पताल के अंदर मुर्गा पार्टी शुरू हो गई। मरीज के बेट के बगल से गैस चूल्हा रखकर वहीं चिकन बनाने लगे।
इसके बाद जब और अंदर गए तो दूसरे लॉन और वार्ड में कुछ लोग पत्तल पर चावल रखकर चिकन आने का इंतजार कर रहे थे। वहीं कुछ कर्मचारी वहां बैठे लोगों को पत्तल, सलाद और पानी परोस रहे थे। इसके बाद ये पार्टी कई घंटे तक चलती रही। दोपहर से 3 से शाम 5 बजे तक वहां के स्टॉफ ने चिकन चावल का लुत्फ उठा रहे थे।
CG BREAKING : दिसंबर में ज्यादा आएगा बिजली का बिल... हो जाइए तैयार
FAQ
गुलाब जामुन के लिए महाभारत... चाकू घोंपकर नाबालिग को मार डाला