/sootr/media/media_files/2024/12/25/XSV8ABaesgGzQsyNJTw9.jpg)
बिलासपुर में अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के कुल उत्सव में कांग्रेस विधायकों को नहीं बुलाने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल मचाते हुए हंगामा मचाया। इस आयोजन में शामिल होने आए केरल के राज्यपाल को काला झंडा दिखाने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस विरोध-प्रदर्शन में गिनती के नेता व कार्यकर्ता ही पहुंच सके।
दरअसल, यूनिवर्सिटी में कुल उत्सव मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरूण साव, विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला सहित भाजपा विधायकों को बतौर अतिथि बुलाया गया। जबकि, कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव और मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया।
अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन
एनएसयूआई ने किया विरोध
इधर, यूनिवर्सिटी के आयोजन में कांग्रेस विधायकों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए युवक कांग्रेस और एनएसयूआई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए जमकर बवाल मचाया। नेता व कार्यकर्ता केरल के राज्यपाल को काला झंडा दिखाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन, काला झंडा दिखाने से पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
Mahtari Vandan Scheme में लोगों ने किया Scam... 15000 फॉर्म रिजेक्ट
विरोध-प्रदर्शन में पहुंचे गिनती के नेता व कार्यकर्ता
युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के इस विरोध-प्रदर्शन में गिनती के नेता व कार्यकर्ता ही पहुंचे। जिसमें मुख्य रूप से एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष और अमितेश राय के साथ महज 8-10 कार्यकर्ता ही नजर आए। नारेबाजी और विरोध-प्रदर्शन करते देख पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उन्हें तोरवा थाने में ले जाकर बैठा दिया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
करोड़पति ठग ने भोपाल में बनाया ठिकाना, गिरफ्तार,Trade Expo trading app
FAQ
रायपुर में एक महिला ने थाने में दो माह की बच्ची के साथ लगाई खुद को आग