3 माह की मासूम को नर्स ने लगाया डबल टीका... मौत

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही के चलते एक 3 माह के मासूम बच्ची की मौत हो गई। जिले के नेहरूनगर में मासूम को टीकाकरण के लिए ले जाया गया था।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Nurse administered double vaccine to 3 month old innocent child died the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही के चलते एक 3 माह के मासूम बच्ची की मौत हो गई। जिले के नेहरूनगर में मासूम को टीकाकरण के लिए ले जाया गया था। परिजनों का आरोप है कि यहां नर्स ने गलत टीका लगा दिया। इसके बाद मासूम की जान चली गई। परिजनों ने इस मामले की शिकायत भानुप्रतापपुर थाने और एसडीएम भानुप्रतापपुर के पास की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्ची के शव को पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह खबर भी पढ़ें...जेल में हो रही संस्कृत की पढ़ाई ,मंत्र और श्लोक सीख रहे हैं बंदी

बच्ची को नर्स ने दो बार लगाया टिका

परिजनों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र में मासूम को 3 महीने में लगने वाला टीका सही ढंग से लगाया गया, लेकिन उसके बाद 9 महीने में लगने वाला टीका भी गलती से उसी बच्चे को लगा दिया गया। इस दौरान परिजनों के सवाल करने पर नर्स ने यह कहकर टाल दिया कि “कुछ नहीं होता” इसके बाद, बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे भानुप्रतापपुर के शासकीय अस्पताल में दिखाया गया। यहां उसे सिरप दे कर घर भेज दिया गया। 

यह खबर भी पढ़ें...जेल में हो रही संस्कृत की पढ़ाई ,मंत्र और श्लोक सीख रहे हैं बंदी

हालांकि, बच्चे की हालत और बिगड़ने पर परिजनों ने उसे धमतरी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मासूम ने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची को दूसरी बार लगाए गए गलत टीके के कारण मासूम को गंभीर संक्रमण हुआ और उसकी मौत हो गई। वहीं, तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच के लिए एक टीम गठित की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें...

1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन

MCB में बेलगाम अवैध खनन, प्रशासन की लापरवाही से गई दो जानें

 

CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news today | cg news update | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update

CG News cg news hindi cg news in hindi cg news today cg news update Chhattisgarh News Chhattisgarh news today chhattisgarh news update