इन्कमटैक्स की आपत्ति के बाद भी सरकार ने दवा कंपनी को कर दिया भुगतान

हम आपको दिखाते हैं सरकार का एक और बड़ा कारनामा। इन्कमटैक्स विभाग ने सरकार को जिस दवा कंपनी का भुगतान रोकने के लिए चिट्ठी भेजी उसका भुगतान करने में सरकार ने देर नहीं लगाई।

Advertisment
author-image
Arun tiwari
New Update
objection income tax government made payment pharmaceutical company
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हम आपको दिखाते हैं सरकार का एक और बड़ा कारनामा। इन्कमटैक्स विभाग ने सरकार को जिस दवा कंपनी का भुगतान रोकने के लिए चिट्ठी भेजी उसका भुगतान करने में सरकार ने देर नहीं लगाई। इन्कमटैक्स की चिट्ठी को अनदेखा कर मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन ने दवा कंपनी का भुगतान कर दिया। इसमें चालाकी ये दिखाई गई कि दवा कंपनी का भुगतान दूसरे बैंक के खाते में किया गया। इस पर जांच भी बैठी लेकिन जांच करने वाले लोग वही थे जिन पर सवाल खड़े हुए थे। इन अफसरों ने जांच की और खुद को क्लीन चिट दे दी। सरकार ने पूरे मामले पर ही खात्मा लगा दिया। आइए आपको दिखाते हैं क्या है पूरा मामला। 

अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन


सरकार ने इन्कमटैक्स को दिखाया ठेंगा

केंद्रीय आयकर विभाग ने 16 जून 2023 को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन को एक पत्र भेजा। यह पत्र कार्पोरेशन को 28 जून 2023 को मिल गया। इस पत्र के दस्तावेज द सूत्र के पास हैं। इन्कमटैक्स विभाग ने कहा कि एएनजी लाइफ सांइस इंडिया लिमिटेड अमृतसर को दवा खरीदी का भुगतान न किया जाए। इन्कमटैक्स ने अपने पत्र में 2 करोड़ 78 लाख रुपये रोकने के लिए आदेशित किया था। इसका कारण था कि कंपनी ने इन्कमटैक्स के टीडीएस के 12.30 करोड़ रुपए जमा नहीं किए। इसकी रिकवरी के लिए धारा 226(3) के तहत सीजीएमएससी को आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया गया था।


इसका जवाब 24 घंटे के भीतर आयकर विभाग को देना था। लेकिन सीजीएमससी के अधिकारियों ने आयकर विभाग के आदेश को नहीं मिलने का बहाना बताते हुए कंपनी को एक ही दिन में पूरा भुगतान कर दिया। चौंकाने वाली बता यह है कि आयकर विभाग बार-बार पत्राचार करता रहा लेकिन सीजीएमससी ने कोई जवाब नहीं दिया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि इन्कमटैक्स विभाग अमृतसर का पत्र मिला जिसमें भुगतान रोकने की बात कही गई थी।  

Mahtari Vandan Scheme में लोगों ने किया Scam... 15000 फॉर्म रिजेक्ट


कंपनी का बैंक बदलकर कर दिया भुगतान

छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन ने एक और कमाल किया। कार्पोरेशन ने दवा कंपनी के दूसरे खाते में पैसा डाला। कंपनी का लेनदेन पंजाब नेशनल बैंक के जरिए होता था लेकिन कंपनी को कार्पोरेशन ने कैनरा बैंक में पैसा डाला। हैरानी की बात ये भी है कि 28 जून को कार्पोरेशन को इन्कमटैक्स का पत्र मिला और 30 जून को कंपनी को भुगतान कर दिया। यानी कंपनी के भुगतान में देर ही नहीं लगाई गई और एक दिन बाद ही दवा कंपनी को पैसे दे दिए गए। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कहते हैं कि दवा कंपनी ने मेल के जरिए कहा था कि कैनरा बैंक में पैसे डाले जाएं इसलिए उसी बैंक में भुगतान किया गया। 

करोड़पति ठग ने भोपाल में बनाया ठिकाना, गिरफ्तार,Trade Expo trading app


जांच में अफसरों ने खुद को दे दी क्लीन चिट

अब इस पूरे मामले का तीसरा कमाल देखिए। जब यह मामला सामने आया तो सरकार ने इसकी जांच कराई मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन के एमडी जो वित्त का काम देखते थे। यानी जिस पर सवाल उठे उसी को उसी की जांच कराने का जिम्मा सौंप दिया। जाहिर है रिजल्ट क्या निकलना था यह पहले से ही तय हो गया था। इस जांच में अफसरों ने खुद को क्लीन चिट दे दी। इसके बाद सरकार को रिपोर्ट भेज दी गई। सरकार ने भी इस पूरे मामले को नस्तीबद्ध कर दिया। स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि कुछ अफसरों को चेतावनी पत्र भी जारी किया गया। जांच में जो बातें सामने आईं उस पर आगे कार्यवाही की गई।

10 महीने में कम हुईं 34 हजार महतारी, 38000 महिलाओं को नहीं मिला पैसा

cg news in hindi chhattisgarh news update cg news hindi cg news update Chhattisgarh news today CG News cg news today Chhattisgarh News