10वीं साइंस की परीक्षा में खुल्लम खुल्ला चीटिंग... टीचर ने बताए एंसर

दसवीं सीजी बोर्ड एग्जाम में साइंस का पेपर था। उड़न दस्ते को पंडित गिरिजाशंकर मिश्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कई खामियां मिली। यहां पर्यवेक्षक छात्रों को उत्तर बताते हुए पाए गए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Open cheating in 10th board Science exam Teacher told answers raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दसवीं सीजी बोर्ड एग्जाम में साइंस का पेपर था। उड़न दस्ते को पंडित गिरिजाशंकर मिश्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कई खामियां मिली। यहां पर्यवेक्षक छात्रों को उत्तर बताते हुए पाए गए। इसी तरह एक ही परीक्षा कक्ष में दोनों पर्यवेक्षक डयूटी के दौरान कुर्सी में बैठे मिले। 

ये खबर भी पढ़िए...मुस्लिम दुकानदार ने नाबालिग को दिखाया प्राइवेट पार्ट, मस्जिद घेरी...

दसवीं के पेपर में चीटिंग

इसे देखकर माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव पुष्या साहू ने नाराजगी जताई और कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया। मंगलवार, 11 मार्च को बारहवीं में भूगोल और भौतिकी का को पेपर होगा। सीजी बोर्ड एग्जाम 1 मार्च से शुरू है। आज दसवीं का पेपर था। राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की टीम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव पुष्पा साहू, सहायक प्राध्यापक प्रीति शुक्ला, डॉ. प्रदीप कुमार साहू ने अगल-अलग केंद्रों का निरीक्षण किया।

ये खबर भी पढ़िए...चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा

नकल के दो मामले सामने आए

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अमलेश्वर की बैठक को लेकर उड़ने दस्ते ने आपत्ति दर्ज की और बैठक व्यवस्था में तत्काल सुधार करने के लिए निर्देशित किया। इसी तरह कुछ केंद्रों में परीक्षा विषय से संबधित शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी भी आपत्ति दर्ज कर सुधार करने को कहा गया। कबीरधाम जिले में नकल के दो मामले बने।

ये खबर भी पढ़िए...अडानी लगाएंगे 66 हजार करोड़ के पावर प्लांट, जिंदल के 12000 करोड़ आएंगे

FAQ

दसवीं सीजी बोर्ड एग्जाम के दौरान उड़न दस्ते को किन खामियों का सामना करना पड़ा?
उड़न दस्ते को पंडित गिरिजाशंकर मिश्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कई खामियां मिलीं, जैसे पर्यवेक्षकों द्वारा छात्रों को उत्तर बताते हुए पाया जाना और दोनों पर्यवेक्षकों का परीक्षा कक्ष में कुर्सी पर बैठे रहना।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव पुष्पा साहू ने किन कारणों से नाराजगी जताई?
पुष्पा साहू ने उड़न दस्ते द्वारा रिपोर्ट किए गए अनुशासनहीनता और नकल के मामलों को देखकर नाराजगी जताई और संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
दसवीं के पेपर में नकल के कितने मामले सामने आए थे?
दसवीं के पेपर में दो नकल के मामले कबीरधाम जिले से सामने आए थे।

ये खबर भी पढ़िए...न्यायधानी के नामी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही,छात्रा की मौत

10th-12th board exam cheating case board exam cheating छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा Cheating बोर्ड परीक्षा 10th-12th Students 10th Board 10वीं बोर्ड 10th board exam 10th 12th board 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 10th 12th Exam