Opposition to renaming Bhatgaon as Arihantpuram Raipur : रायपुर के भाठागांव का नाम बदलने के विरोध में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बुधवार को स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर BJP विधायक पुरंदर मिश्रा का पुतला फूंका।
दीमक की तरह रेलवे में कुर्सी से चिपके हुए हैं अफसर, नहीं हो रहा तबादला
उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को रायपुर मेयर इन काउंसिल की बैठक में भाठागांव का नाम बदलकर अरिहंतपुरम करने का प्रस्ताव लाया गया था। यह प्रस्ताव रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा के पत्र के बाद लाया गया था। हालांकि, लंबी चर्चा के बाद MIC ने यह एजेंडा खारिज कर दिया था।
पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी
भावनाओं के साथ खिलवाड़
भाठागांव का नाम बदलने का प्रस्ताव भेजने की जानकारी जब स्थानीय लोगों को मिली, तो बुधवार को जनप्रतिनिधि, भाठागांव के रहवासियों ने पुरंदर मिश्रा का पुतला जलाया और बैनर लेकर BJP के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
स्थानीय लोगों ने कहा कि रायपुर के सबसे पुराने गांव में से एक भाठागांव है, लेकिन लगातार यहां की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
RSS हर घर से मांग रही एक थाली, 1 लाख की है जरुरत
जिस समय पुतला दहन किया जा रहा था। उस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस भी तैनात थी। जैसे ही लोगों ने पुतला दहन किया। पुलिस ने फायर स्ट्रिंगर से पुतला बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झूमाझटकी भी हुई।
प्रस्ताव पर MIC में हुआ था हंगामा
सोमवार को MIC की बैठक में भाठागांव का नाम बदलकर अरिहंतपुरम करने पर बड़ा बवाल मचा। महापौर एजाज ढेबर के साथ कांग्रेस के सभी एमआईसी सदस्यों ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया। रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने नगर निगम को पत्र लिखकर भाठागांव का नाम बदलकर अरिहंतपुरम करने का निर्देश दिया था। उनके पत्र के आधार पर निगम ने यह प्रस्ताव एमआईसी में लाया गया था।
रामा बिल्डर्स कांड के बाद जागी सरकार,सरकारी जमीन पर कब्जे के 600 मामले
विधायक मिश्रा के पत्र में अरिहंत जैन के कर्मक्षेत्र भाठागांव का नाम उन्हीं के नाम पर करने के निर्देश दिए थे। उनके पत्र के आधार पर निगम ने प्रस्ताव लाया था। इसे स्वीकृत कर राज्य शासन को भेजा जाना है, क्योंकि किसी क्षेत्र या मोहल्ले का नाम बदलने का अधिकार शासन को है।