पहलगाम आतंकी हमला : 3 बार अल्लाह-अल्लाह चिल्लाया तब जाकर बची जान

Pahalgam terror attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की शाम हजारों पर्यटक मौजूद थे। इसी बीच अचानक गोलियों की आवाज आई और चीख-पुकार मच गई।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Pahalgam terror attack Life saved only after shouting Allah Allah 3 times the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pahalgam terror attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की शाम हजारों पर्यटक मौजूद थे। इसी बीच अचानक गोलियों की आवाज आई और चीख-पुकार मच गई। हर कोई अपनी जान बचाने इधर-उधर भाग रहा था। इसी बीच जिले के बांसकोट से पहलगाम अपने परिवार के साथ घूमने पहुंचे कैलाश सेठिया को भी आतंकियों ने पकड़ लिया और उस पर बंदूक तान दी। 

ये खबर भी पढ़िए...मन की बात में PM मोदी ने किया दंतेवाड़ा के विज्ञान केंद्र जिक्र

जैसे ही कैलाश से आतंकियों ने उसके धर्म के बारे में पूछा, उसने घबराकर खुद को संभाला और कांपती हुई आवाज में तीन बार अल्लाह-अल्लाह चिल्लाया। इतना सुनते ही आतंकी ने उसे छोड़ दिया, लेकिन उसी समय उसके पास खड़े एक पर्यटक को आतंकवादी ने गोली मार दी। सारा कुछ पलक झपकते ही खत्म हो गया। इसके बाद कैलाश अपनी पत्नी व बच्चों को सुरक्षित जगह पर ले गया। 

ये खबर भी पढ़िए...बीएड-डीएलएड-नर्सिंग में प्रवेश का आज आखिरी मौका, फटाफट करें आवेदन


अल्लाह नहीं कहता तो वे हमें मार देते 

पहलगाम से लौटकर भास्कर से चर्चा करते कैलाश सेठिया ने बताया कि यदि उसने उस समय अल्लाह-अल्लाह नहीं चिल्लाया होता तो शायद उसका परिवार भी आतंकियों की गोलियों का शिकार हो गया होता। जो मंजर उसने वहां देखा है, उसे वह जीवनभर नहीं भूल पाएगा। कैलाश ने बताया कि आतंकियों ने किसी से कुछ नहीं पूछा, केवल धर्म पूछकर गोलियां बरसा रहे थे। कैलाश बताते हैं कि उनकी पत्नी व बच्चे आज भी सहमे हुए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...बस्तर में नक्सलियों से लोहा ले रहे कमांडो ने पास की UPSC की परीक्षा

FAQ

पहल्गाम में हुए आतंकवादी हमले के दौरान कैलाश सेठिया ने क्या किया ताकि उसकी जान बच सके?
कैलाश सेठिया ने आतंकवादियों से धर्म के बारे में पूछे जाने पर घबराकर तीन बार "अल्लाह-अल्लाह" चिल्लाया, जिससे आतंकी ने उसे छोड़ दिया, लेकिन उसी समय पास खड़े एक पर्यटक को गोली मार दी।
कैलाश सेठिया के अनुसार आतंकवादियों का व्यवहार कैसा था और वे किस पर हमला कर रहे थे?
कैलाश सेठिया ने बताया कि आतंकवादियों ने किसी से कुछ नहीं पूछा, बल्कि केवल धर्म पूछकर गोलियां बरसाई थीं। उनका लक्ष्य धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाना था।
कैलाश सेठिया के परिवार पर इस हमले का क्या असर हुआ?
कैलाश ने बताया कि उनका परिवार आज भी इस हमले से सहमा हुआ है, और उस भयानक मंजर को वे कभी नहीं भूल पाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...बीजेपी पार्षद भिलाई स्टील प्लांट से तांबे का तार चोरी करते पकड़ा

PahalgamTerroristAttack | pahalgam attack | pahalgam attack news update | पहलगाम में आतंकी हमला | Kashmir | kashmir terror attack | terror attack news

terror attack news Pahalgam Kashmir Terror Attack पहलगाम में आतंकी हमला pahalgam attack kashmir terror attack PahalgamTerroristAttack pahalgam attack news update Pahalgam Terror Attack