/sootr/media/media_files/2025/04/27/sNxo8tblvr73zYXPDZUZ.jpg)
Pahalgam terror attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की शाम हजारों पर्यटक मौजूद थे। इसी बीच अचानक गोलियों की आवाज आई और चीख-पुकार मच गई। हर कोई अपनी जान बचाने इधर-उधर भाग रहा था। इसी बीच जिले के बांसकोट से पहलगाम अपने परिवार के साथ घूमने पहुंचे कैलाश सेठिया को भी आतंकियों ने पकड़ लिया और उस पर बंदूक तान दी।
ये खबर भी पढ़िए...मन की बात में PM मोदी ने किया दंतेवाड़ा के विज्ञान केंद्र जिक्र
जैसे ही कैलाश से आतंकियों ने उसके धर्म के बारे में पूछा, उसने घबराकर खुद को संभाला और कांपती हुई आवाज में तीन बार अल्लाह-अल्लाह चिल्लाया। इतना सुनते ही आतंकी ने उसे छोड़ दिया, लेकिन उसी समय उसके पास खड़े एक पर्यटक को आतंकवादी ने गोली मार दी। सारा कुछ पलक झपकते ही खत्म हो गया। इसके बाद कैलाश अपनी पत्नी व बच्चों को सुरक्षित जगह पर ले गया।
ये खबर भी पढ़िए...बीएड-डीएलएड-नर्सिंग में प्रवेश का आज आखिरी मौका, फटाफट करें आवेदन
अल्लाह नहीं कहता तो वे हमें मार देते
पहलगाम से लौटकर भास्कर से चर्चा करते कैलाश सेठिया ने बताया कि यदि उसने उस समय अल्लाह-अल्लाह नहीं चिल्लाया होता तो शायद उसका परिवार भी आतंकियों की गोलियों का शिकार हो गया होता। जो मंजर उसने वहां देखा है, उसे वह जीवनभर नहीं भूल पाएगा। कैलाश ने बताया कि आतंकियों ने किसी से कुछ नहीं पूछा, केवल धर्म पूछकर गोलियां बरसा रहे थे। कैलाश बताते हैं कि उनकी पत्नी व बच्चे आज भी सहमे हुए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...बस्तर में नक्सलियों से लोहा ले रहे कमांडो ने पास की UPSC की परीक्षा
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...बीजेपी पार्षद भिलाई स्टील प्लांट से तांबे का तार चोरी करते पकड़ा
PahalgamTerroristAttack | pahalgam attack | pahalgam attack news update | पहलगाम में आतंकी हमला | Kashmir | kashmir terror attack | terror attack news