/sootr/media/media_files/2025/07/08/pakistani-hackers-targeted-the-website-of-hemchand-yadav-university-the-sootr-2025-07-08-18-27-02.jpg)
पाकिस्तान से एक बार फिर भारत के खिलाफ साइबर हमला हुआ है। इस बार निशाने पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट थी। पाकिस्तानी हैकिंग ग्रुप 'HOAX 1137' ने वेबसाइट को हैक कर होमपेज पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे और आपत्तिजनक संदेश पोस्ट किए। हैकर्स ने अपने सिग्नेचर 'मोनो' के साथ भारत को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में पाकिस्तानी सीमा या साइबर सुविधाओं पर हमला हुआ, तो वे और बड़ा नुकसान पहुंचाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें... 900 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगीः CBI ने किया 8.5 लाख म्यूल अकाउंट्स और 1,100 फर्जी सिम कार्ड्स का भंडाफोड़
विश्वविद्यालय प्रशासन रहा बेखबर
वेबसाइट हैकिंग की घटना से विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह अनजान रहा। दोपहर से वेबसाइट बार-बार क्रैश हो रही थी और शाम होते-होते हैकर्स ने उस पर कब्जा कर लिया। छात्र-छात्राओं ने जब प्रवेश आवेदन के लिए वेबसाइट खोली, तो होमपेज पर पाकिस्तानी नारे और गालियां देखकर स्तब्ध रह गए। विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी देर रात तक नहीं थी। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि सुरक्षित वेबसाइट्स पर अटैक की सूचना डेवलपर्स को तुरंत मिलनी चाहिए, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ।
ये खबर भी पढ़ें... रायपुर के एक्सिस बैंक में साइबर ठगी, कारोबारी के खाते से उड़ाए 16 लाख
थर्ड पार्टी एजेंसी की लापरवाही?
ये खबर भी पढ़ें... साइबर ठगी के शिकार 18 बैंक खाते और 1.5 करोड़ का लेनदेन, आरोपी गिरफ्तार
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट एक बाहरी थर्ड पार्टी एजेंसी द्वारा बनाई गई थी, जो विश्वविद्यालय के ऑनलाइन कार्यों, जैसे प्रवेश फॉर्म और परीक्षा आवेदन, का प्रबंधन भी करती है। हैकिंग की जानकारी कुलसचिव को रात में बाहरी स्रोतों से मिली। इसके बाद एजेंसी को सूचित किया गया, जिसने रात 8:10 बजे सर्वर बंद कर वेबसाइट को ठीक करने की प्रक्रिया शुरू की।
ये खबर भी पढ़ें... साइबर ठगी में बैंक अधिकारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सीए और सिम विक्रेता गिरफ्तार
छात्रों में रोष, साइबर सुरक्षा पर सवाल
वेबसाइट के लगातार क्रैश होने और हैकिंग की घटना ने छात्रों में नाराजगी पैदा की है। साइबर सुरक्षा की इस चूक ने विश्वविद्यालय और थर्ड पार्टी एजेंसी की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। फिलहाल, वेबसाइट को ठीक करने का काम जारी है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर साइबर सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय हैक | पाकिस्तानी हैकर्स हमला | दुर्ग विश्वविद्यालय हैक | साइबर हमला भारत | Hemchand Yadav University hacked | Pakistani hackers attack | Durg University hacked | cyber attack India