त्योहारी सीजन में सड़कों पर पंडाल, स्वागत द्वार पर जनहित याचिका, शासन ने समय मांगा

छत्तीसगढ़ में त्योहारों के दौरान बिना अनुमति के लगने वाले पंडालों और स्वागत द्वारों से होने वाली जाम की समस्या पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बिभु दत्ता गुरु की डबल बेंच ने इस मामले में सुनवाई की।

author-image
VINAY VERMA
New Update
Pandals on the streets during the festive season the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ में त्योहारी सीजन में सड़कों पर बिना अनुमति के पंडाल और स्वागत द्वार लगना जारी है। जिससे हर साल लोगों को जाम से परेशान होना पड़ता है। इसके खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बिभु दत्ता गुरु की डबल बेंच में हुई।

शासन की तरफ से कोर्ट से अतिरिक्त समय यह कहकर मांगा गया कि नई गाइडलाइंस कई विभागों के सहयोग से बनाई जा रही है, जिसमें कुछ समय लगेगा। कोर्ट ने आदेशित किया कि जब तक नई गाइडलाइंस नहीं आ जाती तब तक वर्तमान में अनुमति लेने की गाइडलाइन्स लागू रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नदियों के सूखते स्रोतों पर जताई चिंता, सरकार को कमेटी गठन का निर्देश

क्या है वर्तमान में लागू गाइडलाइन्स

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के नाम पर गबन, जांच तेज

छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग द्वारा 22 अप्रैल 2022 को जारी किए गए आदेश के अनुसार विभिन्न संस्थाओं संगठनों के लिए यह अनिवार्य किया गया है कि आयोजन के पूर्व जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति अनिवार्य रूप से प्राप्त करें, जिससे आम नागरिकों के आवागमन, बाजार व्यवस्था एवं सुरक्षा के उपाय करने तथा सुचारू रूप से प्रशासनिक व्यवस्था बनाई जा सके।

 आदेश में विविध/ निजी/ सार्वजनिक/ धार्मिक/ राजनीतिक/ अन्य संगठन अथवा संस्थाओं के द्वारा विभिन्न आयोजन, यथा धरना, जुलूस, रैली, प्रदर्शन, भूख हड़ताल, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आदि आयोजन जिसमें भीड़ आती हो उसके लिए कलेक्टर की अनुमति अनिवार्य है जिसके तहत निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर घोषणा पत्र देना होगा।

ये खबर भी पढ़ें... युक्तियुक्तकरण के बाद भी ड्यूटी पर न जाने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश जारी

क्या हो रहा था अभी तक 

ये खबर भी पढ़ें... अब च्वाइस सेंटर में नहीं होगा आधार कार्ड से संबंधित काम, केंद्र-राज्य सरकार का आदेश जारी

याचिकाकर्ता रायपुर निवासी नितिन सिंघवी ने चर्चा में बताया की रायपुर शहर में वर्ष 2022, 2023, 2024 में गणेश और दुर्गा त्यौहार में लगे पंडालों के लिए ना तो कलेक्टर कार्यालय से अनुमति ली गई ना ही नगर पालिक निगम से... दोनों ही कार्यालयों ने उन्हें लिखित में बताया है कि इन तीनों वर्षों में गणेश पंडाल और दुर्गा पंडाल के लिए उनके द्वारा कोई भी अनुमति नहीं दी गई।

 त्योहारी सीजन के दौरान पूरे शहर में अव्यवस्था फैली रहती है। रायपुर की सकरी सडकों में, जहां पार्किंग की भी जगह नहीं मिलती, सड़क जाम कर, बिना अनुमति के विभिन्न आयोजन किए जाते हैं, जिससे आम नागरिकों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ पंडाल अनुमति | पंडाल स्वागत द्वार नियम | छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट जाम | त्योहारी सीजन ट्रैफिक छत्तीसगढ़ | सड़क पर पंडाल गाइडलाइन

छत्तीसगढ़ पंडाल अनुमति पंडाल स्वागत द्वार नियम छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट जाम त्योहारी सीजन ट्रैफिक छत्तीसगढ़ सड़क पर पंडाल गाइडलाइन