कृष्ण की ऐसी दीवानी हुई MSC स्टूडेंट... घर-बार छोड़ चली गई थी वृंदावन

राजनांदगांव के डोंगरगढ़ की रहने वाली हेमलता वर्मा पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में स्टूडेंट हैं। वो MSc फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही है। 7 दिसंबर से वह हॉस्टल से गायब हो गई थीं।

author-image
Marut raj
New Update
Pandit Ravi Shankar Shukla University MSc student missing found in vrindawan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के रविशंकर विश्वविद्यालय के हॉस्टल से गायब एमएससी अंतिम वर्ष की छात्रा मथुरा-वृंदावन से मिल गई है। करीब 25 दिन बाद उसका पता चल सका। छात्रा ने बताया कि वह कृष्ण यानी कान्हा से प्रेम करती है। उन्हीं के प्रेम में वह हॉस्टल से वृंदावन आई थी।

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

7 दिसंबर हो हॉस्टल से गायब हुई थी

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ की रहने वाली हेमलता वर्मा (25) पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में स्टूडेंट है। वो MSc फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रही है। 7 दिसंबर को उसकी घर में अंतिम बातचीत हुई थी। इसके बाद से तीन दिनों तक उसका कोई कॉल नहीं आया। पिता भोजराम वर्मा को चिंता हुई तो वह यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे।

कवासी लखमा ने किया ये बड़ा सवाल...जिसका जवाब नहीं दे पाए ED के अफसर

हॉस्टल के एक कमरे में वो अकेले रहती थी। उसने ताला लगाकर चाबी अंदर ही फेंक दी थी। घरवालों को वार्डन से बातचीत में पता चला कि हेमलता अपनी मां का स्वास्थ्य खराब होना बताकर वह हॉस्टल से निकली थी। परिजनों का कहना है कि बाद में वार्डन अपनी बात से पलट गई। पिता भोजराम सरस्वती इसके बाद नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे और गुमशुदगी की शिकायत की थी।

नागपुर ढाई घंटे में पहुंचा देगी वंदेभारत...180KM प्रति घंटे होगी स्पीड

फोन फॉर्मेट कर कमरे में छोड़ा

पुलिस शिकायत मिलने पर हॉस्टल के कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसी। रूम में ही हेमलता का मोबाइल फोन रखा हुआ था। जांच करने पर फोन फॉर्मेट मिला। इसके चलते पुलिस को फौरन कोई भी कॉल डिटेल या मैसेज नहीं मिल पाया है।

16 करोड़ का इंजेक्शन भी बेअसर, चंदा-मदद मांगकर करवाया था मासूम का इलाज

ग्रामीण ने दी पुलिस को सूचना

थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल के अनुसार छात्रा मथुरा- वृंदावन के राया गांव नगला जंगली निवासी श्याम चौधरी को वृंदावन में परिक्रमा के दौरान मिली। वह उनके परिवार के साथ उनके गांव आ गई। यहां उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस छात्रा को थाने ले आई और उससे पूछताछ की है। थाना प्रभारी के मुताबिक छात्रा मानसिक रूप से परेशान लग रही है। पुलिस का कहना है कि वह कान्हा के प्रेम में मथुरा आ गई थी। हॉस्टल से गायब होने के बाद टाटा नगर आदि स्थानों से होती हुई वृंदावन पहुंच गई।

Raipur News रायपुर न्यूज CG News पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय मथुरा वृंदावन cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today PRSU