छत्तीसगढ़ में 13 दिन से रखा पादरी का शव, गांववाले दफनाने नहीं दे रहे

छत्तीसगढ़ के बस्तर से बड़ी खबर सामने आई है। ईसाई धर्म के एक पादरी का शव पिछले 13 दिनों से रखा हुआ है। पादरी के शव को गांववाले दफनाने नहीं दे रहे है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Pastor body kept in Chhattisgarh for 13 days villagers not allowing to bury the sootr

file photo

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बस्तर से बड़ी खबर सामने आई है। ईसाई धर्म के एक पादरी का शव पिछले 13 दिनों से रखा हुआ है। पादरी के शव को गांववाले दफनाने नहीं दे रहे है। जब गांववालों ने पादरी को दफनाने नहीं दिया तो पादरी के बेटे ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इसके बाद हाईकोर्ट ने उसकी याचिका 9 जनवरी को खारिज कर दी थी।

जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला

 

हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

याचिका में बताया कि उसके पिता सुभाष पादरी थे। 7 जनवरी को बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था। ग्रामीण मेरी जमीन पर भी दफनाने नहीं दे रहे हैं। इस मामले में सरकार से भी कोई मदद नहीं मिली। हाईकोर्ट के याचिका खारिज करने के बाद बेटे ने सरकार से गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना है कि वह गांव में किसी ईसाई को दफन नहीं होने देंगे। ग्रामीण मेरी जमीन पर भी दफनाने नहीं दे रहे हैं। 

भारत के बड़े एक्सपर्ट्स स्टूडेंट्स को सिखाएंगे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें

गांव वाले शव दफनाने नहीं दे रहे

बस्तर के दरभा निवासी रमेश बघेल का परिवार आदिवासी है। उनके पूर्वजों ने ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया था। रमेश के पिता पादरी थे। 7 जनवरी को लंबी बीमारी के बाद उनकी मौत हो गई थी। परिवार ने अपने गांव चिंदवाड़ा के कब्रिस्तान में ईसाईयों के लिए सुरक्षित जगह पर उनका अंतिम संस्कार करने की तैयारी की।

इसकी जानकारी होने पर गांव के लोगों ने विरोध कर दिया। गांव वालों ने कहा- किसी ईसाई व्यक्ति को गांव में दफनाने नहीं देंगे। चाहे वह गांव का कब्रिस्तान हो या उसकी खुद की जमीन।

आज से लागू होगी आचार संहिता, निकाय चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान


सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बेटा

जब हाईकोर्ट और सरकार से मदद नहीं मिली तो पादरी के बेटे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। पादरी के बेटे के गुहार लगाने के बाद सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट और सरकार के इस फैसले से दुखी है। हाईकोर्ट और राज्य सरकार समाधान नहीं कर सकीं। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए जवाब मांगा है। अगली सुनवाई बुधवार को होगी।

जहां न पहुंचे मुगल और अंग्रेज... वहां पहुंची साय सरकार

FAQ

पादरी का शव दफनाने में समस्या क्यों हो रही है?
गांववाले किसी ईसाई व्यक्ति को गांव के कब्रिस्तान या उसकी खुद की जमीन पर भी दफनाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि गांव में किसी ईसाई का अंतिम संस्कार नहीं होगा।
पादरी के बेटे ने इस मामले में क्या कानूनी कदम उठाए हैं?
पादरी के बेटे ने पहले हाईकोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन हाईकोर्ट ने 9 जनवरी को याचिका खारिज कर दी। इसके बाद बेटे ने सरकार से मदद मांगी। जब मदद नहीं मिली, तो उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।

 

Chhattisgarh News CG News Bastar News chhattisgarh news update Bastar News in Hindi Chhattisgarh news today cg news update cg news today