NSUI बैठक के दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज का iPhone चोरी, राजनीतिक बयानबाजी शुरू

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की छत्तीसगढ़ राज्य कार्यकारिणी की अहम बैठक के दौरान एक अप्रत्याशित घटना चर्चा के केंद्र में आ गई छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज का iPhone चोरी हो गया।

author-image
Harrison Masih
एडिट
New Update
PCC chief Deepak Baij iPhone stolen NSUI meeting raipur the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Deepak Baij Phone stolen: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की छत्तीसगढ़ राज्य कार्यकारिणी की अहम बैठक बैठक में एक अप्रत्याशित घटना चर्चा के केंद्र में आ गई।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज का iPhone चोरी हो गया। रविवार को राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन की आगामी रणनीति, छात्र हितों से जुड़े मुद्दे, विश्वविद्यालय परिसरों में सक्रियता और आगामी आंदोलनों पर गहन मंथन हुआ।

ये खबर भी पढ़ें... दीपक बैज के घर की जासूसी करा रही सरकार, कांग्रेस नेताओं ने लगाया आरोप

मीटिंग खत्म, मोबाइल गायब

बैठक खत्म होने के बाद दीपक बैज ने बताया कि उनका मोबाइल फोन या तो गुम हो गया है या फिर चोरी हुआ है, यह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा “फोन में कोई विशेष महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं थे, लेकिन गांव से लेकर दिल्ली तक के बहुत सारे संपर्क नंबर उसमें थे। वही चिंता की बात है।”

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और साइबर टीम मौके पर पहुंच गई। राजीव भवन खम्हारडीह थाना क्षेत्र में आता है और वहीं मामला दर्ज किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस ने काट दिए दिग्गजों के टिकट... दीपक बैज का जलाया पुतला

राजनीति में बयानबाज़ी शुरू

फोन चोरी की खबर आते ही विपक्ष ने राजनीतिक टिप्पणी करने में देर नहीं की। मंत्री केदार कश्यप ने व्यंग्य करते हुए कहा “दीपक बैज बताएं, उनके मोबाइल में ऐसा क्या राज था जिसे कांग्रेस के लोग जानना चाहते हैं? क्या चोरी के पीछे भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव या कोई और कांग्रेस नेता है?”

हालांकि, दीपक बैज ने ऐसे किसी संदेह को खारिज करते हुए कहा कि यह सुरक्षा व्यवस्था में चूक हो सकती है और संभव है कि कोई संदिग्ध व्यक्ति भीड़ में शामिल होकर फोन ले गया हो।

मोबाइल में थी निजी और राजनीतिक जानकारी

दीपक बैज ने बताया कि चोरी हुए फोन में उनके लोकसभा कार्यक्रमों के फोटो-वीडियो और संगठन से जुड़े पुराने संपर्क और दस्तावेज मौजूद थे।

उन्होंने कहा “अब नए सिरे से फिर से नंबर जुटाने होंगे। फोन को बार-बार ऑन-ऑफ किया जा रहा है, जिससे लगता है कि वह किसी के हाथ लग चुका है।”

ये खबर भी पढ़ें... दीपक बैज की फिसली जुबान, बोले - CM-गृहमंत्री साड़ी-चूड़ी पहनकर बैठ जाएं

NSUI बैठक के प्रमुख बिंदु

चोरी की घटना के अलावा बैठक में NSUI के भविष्य की दिशा को लेकर गंभीर चर्चा हुई:

1. "किसान-जवान-संविधान जनसभा" की तैयारी
7 जुलाई को रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में आयोजित होने वाली जनसभा की तैयारियों पर विस्तार से मंथन किया गया।

दीपक बैज ने निर्देशित किया कि NSUI कार्यकर्ता जिला स्तर से लेकर विश्वविद्यालय तक संगठन को सक्रिय करें और युवाओं की भागीदारी बढ़ाएं।

2. छात्र हितों और आंदोलनों की रणनीति
बैठक में NSUI नेताओं ने आने वाले छात्र आंदोलनों, विश्वविद्यालय परिसरों में सक्रियता, और संविधान की रक्षा जैसे मुद्दों पर मजबूत अभियान छेड़ने की रणनीति बनाई।

“छात्रों को देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा में आगे आना होगा,” – नेताओं का आह्वान

ये खबर भी पढ़ें... धर्मांतरण मुद्दे पर दीपक बैज ने अरविंद नेताम को भेजा मानहानि नोटिस, बोले- राजनीतिक भविष्य की हत्या की कोशिश

कौन-कौन रहा मौजूद?

इस बैठक में कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें शामिल हैं दीपक बैज, पीसीसी अध्यक्ष, देवेंद्र यादव, विधायक, प्रमोद दुबे, पूर्व महापौर, एजाज ढेबर, कांग्रेस नेता, NSUI के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता। 

जहां एक ओर NSUI की बैठक छात्र आंदोलन और जनसभा की रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण रही, वहीं दूसरी ओर PCC प्रमुख का फोन चोरी हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। अब देखना यह है कि साइबर टीम और पुलिस मिलकर फोन बरामद कर पाती है या नहीं, और क्या इस घटना से संगठनात्मक संरचना में कोई बदलाव होगा।

रायपुर NSUI बैठक | पीसीसी चीफ दीपक बैज | छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज | दीपक बैज का फोन चोरी | Deepak Baij phone stolen | Raipur NSUI meeting | PCC Chief Deepak Baij

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

NSUI बैठक रायपुर NSUI बैठक पीसीसी चीफ दीपक बैज छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज दीपक बैज का फोन चोरी Deepak Baij phone stolen Raipur NSUI meeting PCC Chief Deepak Baij