दीपक बैज की फिसली जुबान, बोले - CM-गृहमंत्री साड़ी-चूड़ी पहनकर बैठ जाएं

Congress PCC chief Deepak Baij Statement : छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा पर जमकर निशाना साधा है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
congress PCC chief Deepak Baij said- CM-Home Minister wear sari-bangles
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Congress PCC chief Deepak Baij Statement : छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा पर जमकर निशाना साधा है। बैज ने कहा कि जब सरकार अपराध रोकने में विफल हो चुकी है, तो कांग्रेस पर आरोप लगाने के बजाय चूड़ी और साड़ी पहनकर बैठ जाना चाहिए। रायपुर के सेंट्रल जेल में हुए गोलीकांड की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे सुरक्षित जेल भी असुरक्षित है, जहां दिनदहाड़े गोलीबारी जैसी घटना हो रही है।

Digital Arrest Alert | CG में महिलाएं - बुजुर्ग Cyber Criminals के सॉफ्ट टारगेट

जेल गोलीकांड और अपराधों पर सवाल

दीपक बैज ने कहा कि जेल जैसी सुरक्षित जगह पर दिनदहाड़े गोली चलना सरकार की नाकामी दर्शाता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सब्जियों की तरह लोग कट रहे हैं, और राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। बैज ने यह भी कहा कि सरकार अपराध रोकने की बजाय कांग्रेस पर दोष मढ़कर अपनी नाकामी छिपाने में जुटी है।

90 रुपए के नमक से बन रही 1300 की खाद, धान के कटोरे में नई आफत

धर्मांतरण पर बयान और धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा पर आलोचना

बस्तर में चल रही पंडित धीरेंद्र शास्त्री की धर्मांतरण विरोधी पदयात्रा पर टिप्पणी करते हुए बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ को दूसरा मणिपुर बनाने की साजिश हो रही है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगाया कि वे प्रदेश में आकर "जहर खोलने" का काम कर रहे हैं और अगर कानून में बदलाव चाहिए तो प्रधानमंत्री को कानून लाकर इसका समाधान करना चाहिए।

रायपुर की 3 बड़ी दुकानों में लगी भीषण आग, ज्वेलरी शॉप जलकर खाक

दिवाली में हुआ बड़ा धमाका, पटाखे से 10 सिलेंडर हुए ब्लास्ट... मचा हड़कंप

 

राज्य में "डबल इंजन" सरकार का तंज

दीपक बैज ने केंद्र और राज्य में सत्तासीन "डबल इंजन सरकार" पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार को कानून व्यवस्था सुधारने पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन वो केवल दोषारोपण कर रही है। इस बयानबाजी के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है, और कांग्रेस तथा बीजेपी नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है।

PCC चीफ दीपक बैज दीपक बैज CONGRESS Chhattisgarh Congress Deepak Baij कांग्रेस दीपक बैज छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज Congress Deepak Baij CG Congress Chhattisgarh Congress party