छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी से धोखा खाए पति ने अपनी पत्नी और उसके नए पति की हत्या की साजिश रची। इस साजिश को अंजाम देने के लिए उसने इंस्टाग्राम पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ लाइव आकर योजना बनाई, जिसमें करीब पांच लोग जुड़े और छठ पूजा से पहले हत्या की तारीख तय कर ली।
लाइव में खुली हत्या की साजिश की सच्चाई
यह मामला दुर्ग के छावनी थाना क्षेत्र का है। इंस्टाग्राम लाइव के दौरान आरोपी मनीष दास मानिकपुरी, संदीप शर्मा, बॉबी सिंह और एक अन्य युवक, जो भिलाई पावर हाउस में रहता है, मिलकर हत्या की योजना बनाते हुए देखे गए। वीडियो में एक युवक चश्मा पहने हुए हत्या की योजना को "बड़ा खेल" बताते हुए कहता है कि भिलाई पावर हाउस में सभी को मिलना होगा और जल्द ही काम खत्म करना होगा।
नामी स्कूल के बच्चों ने लेडी टीचर और गर्ल्स के डीपफेक फोटो बनाए, वायरल
क्या था हत्या का मकसद?
संदीप शर्मा की पत्नी ने हाल ही में भिलाई पावर हाउस के निवासी एक युवक से शादी कर ली थी और उसी के साथ रह रही थी। पत्नी के दूसरे व्यक्ति के साथ जाने और शादी कर लेने की बात ने संदीप को अंदर से झकझोर दिया, और उसने इसे अपना अपमान मानते हुए बदला लेने का मन बना लिया। संदीप के कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से भी संबंध थे, जिससे उसे इस योजना में मदद मिली।
UGC NET में शामिल हुआ 'आयुर्वेद बायोलॉजी'... जानिए पूरे नियम
दुर्ग के एसपी जितेंद्र शुक्ला के पास हत्या की योजना का यह वीडियो वायरल होकर पहुंचा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत छावनी पुलिस और अमलेश्वर पुलिस को अलर्ट कर दिया। सबसे पहले छावनी पुलिस ने खुर्सीपार के बॉबी सिंह को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई और कोपेडीह निवासी संदीप शर्मा और रायपुर के मनीष दास मानिकपुरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
अडानी की कंपनी ने मुर्दे के नाम पर ली फर्जी मंजूरी, संकट के बादल छाए
पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला, जिसमें आरोपी अपनी गलती मानते हुए "अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है" के नारे लगाते नजर आए। हालांकि इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
धान लगाई तो किसानों पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना, धान के कटोरे में संकट