अब Reel बनाने वालों की पुलिस बना रही रील, 35 सोशल मीडिया अकाउंट बंद

सोशल मीडिया पर रील पोस्ट करने वालों पर नजर रखी जा रही है। एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर पुलिस ऊल-जुलूल पोस्ट करने वाले बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
police making reels reel makers 35 social media accounts closed raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सोशल मीडिया पर रील बनाने वालों पर नजर रखने के निर्देश एसएसपी डॉ. संतोष सिंह ने दिए हैं। इसके बाद पुलिस ऊल जुलूल पोस्ट करने वाले बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई की रही है। सोशल मीडिया में जब से रील बनाने का प्रचलन शुरू हुआ है, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हर वर्ग के लोग रील बनाकर अपने आपको प्रेजेंट कर रहे हैं। इसमें बदमाश भी पीछे नहीं हैं। 

बदमाश आम लोगों के बीच अपना दबदबा कायम रखने पिस्टल से लेकर हर तरह के हथियार के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर रील पोस्ट कर रहे हैं। एसएसपी डॉ. संतोष सिंह के निर्देश पर पुलिस सोशल मीडिया पर ऊल जुलूल पोस्ट करने वाले बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है। 

90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई

35 से ज्यादा अकाउंट कराया ब्लाक

पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया के माध्यम से खौफ पैदा करने की कोशिश करने के आरोप में अब तक दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। एसएसपी के अनुसार साइबर सेल की विशेष शाखा सोशल मीडिया में खुद को डॉन तथा बादशाह साबित करने वाले बदमाशों पर निगरानी रखने का काम कर रही है। 

बदमाशों की उनकी आईपी एड्रेस के माध्यम से पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अफसरों के मुताबिक सोशल मीडिया में गलत तरीके से रील बनाकर पोस्ट करने वाले बदमाशों के अब तक 35 से ज्यादा अकाउंट को ब्लाक कराया गया है। इनमें कई नाबालिग बदमाश हैं, जिनका पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट ब्लाक किया है।

IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट


दो दर्जन बदमाशों ने अकाउंट बंद किया

रील बनाने वाले साथियों के हश्र देख सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले बदमाश सहम गए हैं। कार्रवाई से बचने दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों द्वारा अपने सोशल अकाउंट बंद किए जाने की जानकारी पुलिस को मिली है। जिन बदमाशों ने सोशल मीडिया में ऊल जुलूल पोस्ट किया है, ऐसे बदमाशों का पुलिस उनके नाई से स्टाइलिस्ट बाल कटवाकर अपने सोशल मीडिया में पोस्ट करने का काम कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाश सहमे हुए हैं।

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 की तीव्रता

FAQ

सोशल मीडिया पर बदमाश किस तरह की रील पोस्ट कर रहे हैं?
बदमाश पिस्टल और अन्य हथियारों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं ताकि लोगों के बीच अपना दबदबा कायम कर सकें।
पुलिस बदमाशों के खिलाफ क्या कार्रवाई कर रही है?
पुलिस ने सोशल मीडिया पर ऊल-जुलूल पोस्ट करने वाले बदमाशों की पहचान कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। अब तक 35 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कराए गए हैं, और कई बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की कार्रवाई के बाद बदमाशों का क्या रिएक्शन है?
पुलिस कार्रवाई से सहमे बदमाशों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए हैं। साथ ही, पुलिस ने बदमाशों को स्टाइलिस्ट बाल कटवाने और सामाजिक शर्मिंदगी का सामना कराने जैसे कदम भी उठाए हैं।

 

 

 

 

मणप्पुरम फाइनेंस की ब्रांच मैनेजर ने पार कर दिया लाखों का सोना

cg news update cg news hindi CG News cg news today chhattisgarh news update Chhattisgarh news today Chhattisgarh News