पुलिस अफसर ने केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव के साथ की दादागिरी

छत्तीसगढ़ में पुलिस महकमा लगातार सवालों के घेरे में आ रहा है। पिछले दिनों ही तहसीलदार के साथ टीआई ने मारपीट कर दी थी। किसी तरह इस मामले को शांत कराया गया था।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Police officer misbehaved with personal secretary Union Minister
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में पुलिस महकमा लगातार सवालों के घेरे में आ रहा है। पिछले दिनों ही तहसीलदार के साथ टीआई ने मारपीट कर दी थी। किसी तरह इस मामले को शांत कराया गया था। इसके बाद एक और विवाद सामने आ गया है। यह मामला केंद्र सरकार में मंत्री से जुड़ा हुआ है। मंत्री के पीए साथ यह अभद्रता की घटना सीएम विष्णुदेव साय के कार्यक्रम में हुई है। ज्ञात हो कि राज्य में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सीएम विष्णुदेव साय भी हिदायत दे चुकें हैं।

छत्तीसगढ़ की बेटी पूर्णिमा साहू ने लिया ससुर की हार का बदला, बंपर जीत

महतारी वंदन की राशि बढ़ेगी , इसलिए फैसला ले सकती है साय सरकार

मंत्री के पीए के साथ सीएसपी ने की अभ्रदता

जानकारी के अनुसार पुलिस अफसर की ओर से केंद्र सरकार में मंत्री के साथ गलत व्यवहार किए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। घटना बिलासपुर की है। सबसे बड़ी बात कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय भी मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश से रोक दिया गया।

दस्तावेज़ दिखाने और अपना परिचय देने के बावजूद पुलिस ने न केवल उन्हें प्रवेश से रोका, बल्कि धक्का-मुक्की कर उनका अपमान भी किया।घटना तब और गंभीर हो गई जब सीएसपी निमितेश सिंह ने नितेश साहू का कालर पकड़ने का प्रयास किया।

SBI ब्रांच स्टाफ ने महिला का अकाउंट कर दिया खाली , 420 का केस दर्ज

CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार

47वां राउत नाचा महोत्सव 

लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में गड़वा बाजा और मुरली की‎ धुन पर शनिवार की शाम से लेकर देर रात तक राउत नाच दल ‎जमकर थिरके। 47वां राउत नाचा महोत्सव में राज्यभर से ‎यदुवंशी शामिल हुए।

इस लोकनृत्य की अद्भुत बात यह थी ‎कि अस्त्र-शस्त्र और शृंगार का संगम नर्तक दल में नजर आ ‎रहा था। दलों ने सामाजिक संदेश व कृष्ण भक्ति के दोहों के साथ नृत्य किया।‎ कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू पहंुचे।

bilaspur news in hindi chhattisgarh news update Bilaspur News cg news hindi cg news update Chhattisgarh news today CG News Chhattisgarh News