/sootr/media/media_files/2025/09/23/police-raid-in-club-2025-09-23-12-31-34.jpg)
Photograph: (the sootr)
दुर्ग के जुनवानी सूर्या मॉल स्थित लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी की। एएसपी सुखनंदन राठौर ने अपनी टीम के साथ इस लिस्टोमेनिया क्लब में रेड मारी, जहां देर रात तक शराब परोसी जा रही थी।
यह छापेमारी तब की गई जब क्लब ने निर्धारित समय के बाद भी शराब परोसने का काम जारी रखा था। पुलिस के पहुंचने पर वहां हड़कंप मच गया, और नशे में झूम रहे युवक और युवतियां आनन-फानन में क्लब के पीछे से भागने लगे। बताया जा रहा है कि लिस्टोमेनिया के संचालक अजय सिंह बिलासपुर से है। उन्होंने लाइसेंस को दो पार्टनर को किराए पर दे दिया है। जानकार बताते है कि शराब परोसने के लिए लाइसेंस किराए पर नहीं दे सकते।
अभी कुछ दिन पहले ही राजधानी रायपुर में गुपचुप तरीके से न्यूड पार्टी के आयोजन की तैयारियां और प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। इस पार्टी आयोजन की बात बाहर आने पर काफी बवाल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ अब तक कार्रवाई की है। इधर, अब क्लब में फूहड़ता और देर रात तक शराब परोसने का मामला सामने आया है।
पुलिस की छापेमार कार्रवाई
एएसपी सुखनंदन राठौर और उनकी टीम ने रात करीब 12:15 बजे लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन पर रेड मारी। साथ में सुपेला टीआई विजय यादव और अन्य पुलिसकर्मी थे। पुलिस ने देखा कि क्लब का दरवाजा बंद था, लेकिन खटखटाने के बाद अंदर युवक और युवतियां शराब का सेवन कर रहे थे। पुलिस को देखकर कई लोग भागने लगे, और मौके पर ही हड़बड़ी मच गई।
क्लब मैनेजर ने कहा शराब परोसने का है लाइसेंस
क्लब के मैनेजर गणेश अन्ना ने सफाई दी कि उनके पास शराब परोसने का लाइसेंस है, जो रात 12 बजे तक वैध था। उन्होंने बताया कि क्लब बंद कर दिया गया था, लेकिन बिलिंग का काम चल रहा था। हालांकि, पुलिस ने बताया कि क्लब रात 1 बजे तक खुला था, जबकि जिला प्रशासन का आदेश है कि क्लब को 11 बजे तक बंद कर दिया जाए। शराब परोसने के लिए लाइसेंस किराए पर लिया गया था। जो नियम विरुद्ध बताया गया है।
यह खबरें भी पढ़ें...
रायपुर में न्यूड पार्टी : दस दिनों से चल रहा था प्रमोशन, पुलिस को नहीं लगी भनक, अब छह पर कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में न्यूड पार्टी से पहले पुलिस का एक्शन, फार्म हाउस मालिक समेत 7 गिरफ्तार
लिस्टोमेनिया क्लब के खिलाफ दूसरी बार कार्रवाई
लिस्टोमेनिया क्लब के खिलाफ यह पहली बार नहीं था जब पुलिस ने रेड मारी हो। इससे पहले भी तीन बार इस क्लब के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। आबकारी विभाग ने पहले भी क्लब से शराब की 52 पेटी बरामद की थी। बावजूद इसके, क्लब ने फिर से शराब परोसने का कार्य शुरू कर दिया था। इस बार भी पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की और क्लब को बंद कर दिया।
क्लब संचालक और लाइसेंस विवाद
क्लब के संचालक अजय सिंह ने शराब परोसने के लिए लाइसेंस दो पार्टनर्स को किराए पर दिया था, जो नियमों के खिलाफ था। जानकारों के अनुसार, लाइसेंस को किराए पर देना गैरकानूनी है। इसके अलावा, क्लब में सिगरेट भी बेची जाती है, जिसकी कीमत ₹400 बताई जाती है।
छत्तीसगढ़ के लिस्टोमेनिया क्लब पर पुलिस रेड को ऐसे समझेंपुलिस की रेड: एएसपी सुखनंदन राठौर ने अपनी टीम के साथ लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में छापेमारी की, जहां देर रात तक शराब परोसी जा रही थी। नियमों का उल्लंघन: क्लब का लाइसेंस रात 12 बजे तक था, लेकिन क्लब ने 1 बजे तक शराब परोसने का काम जारी रखा, जो प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन था। तीन बार कार्रवाई: इससे पहले भी क्लब पर कार्रवाई की जा चुकी है, जहां आबकारी विभाग छत्तीसगढ़ ने 52 पेटी शराब बरामद की थी। क्लब संचालक का बयान: क्लब के मैनेजर ने दावा किया कि शराब परोसने का लाइसेंस वैध था और क्लब केवल बिलिंग कर रहा था, लेकिन पुलिस ने क्लब को बंद कर दिया। ट्रैफिक नियम उल्लंघन: क्लब के बाहर नो-पार्किंग में कारें खड़ी की गई थीं, जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की और क्लब को 15 मिनट में बंद करवा दिया। |
ट्रैफिक नियमों का हो रहा था उल्लंघन
लिस्टोमेनिया क्लब के आसपास ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी देखा गया। पुलिस ने पाया कि क्लब के ग्राहकों ने अपनी कारें सूर्या मॉल के बाहर नो-पार्किंग जोन में खड़ी की थीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया और 15 मिनट के अंदर क्लब को बंद करा दिया।
यह खबरें भी पढ़ें...
रायपुर न्यूड पार्टी पेज से जुडे़ थे कई सफेदपोश, अब पुलिस कर रही इनसे पूछताछ की तैयारी
क्लब मैनेजर को नोटिस, बंद करवाया क्लब
पुलिस ने क्लब के मैनेजर गणेश अन्ना और कुछ कर्मचारियों से पूछताछ की और उन्हें नोटिस थमा दिया। इसके बाद क्लब को बंद कर दिया गया। पुलिस ने इस दौरान क्लब की वीडियोग्राफी भी की, ताकि आगे की कार्रवाई में कोई गड़बड़ी न हो।
इधर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन के खिलाफ ठोस कार्रवाई की योजना बनाई है। क्लब से संबंधित अधिकारियों से जवाब मिलने के बाद, आगे की कार्रवाई की जाएगी।
13 सितंबर को सामने आया था न्यूड पार्टी मामला
क्लब में फूहड़ता और देर रात तक शराब परोसने के इस मामले से पहले रायपुर का एक मामला भी काफी चर्चाओं में रहा है। रायपुर में कुछ लोगों द्वारा गुपचुप तरीके से न्यूड पार्टी के आयोजन की तैयारियाँ की जा रही थीं। आयोजक सोशल मीडिया पर गुपचुप तरीके से प्रचार कर रहे थे।
13 सितंबर को इस पार्टी आयोजन को लेकर कांग्रेस, भाजपा और अन्य लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यूड पार्टी आयोजकों को गिरफ्तार किया था।