/sootr/media/media_files/2025/01/23/f6mxcFL08E2lAmXzlMMK.jpg)
Police recruitment fake medical certificate doctor suspended kawardha : पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में डॉक्टर भी शामिल था। उसने फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए थे। जांच के बाद डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी डॉक्टर कवर्धा जिला अस्पताल में नेत्र सहायक अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहा था। डॉक्टर ने तीन अभ्यर्थियों के लिए फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र बनाया था।
नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप तबाह... खूंखार हिड़मा करता था लड़ाके तैयार
चार साल चली जांच के बाद हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार साल 2021 में राजनांदगांव में पुलिस भर्ती आयोजित की गई थी। इसमें दस्तावेज प्रमाणीकरण के दौरान तीन नवनियुक्त आरक्षकों के मेडिकल प्रमाण पत्र पर शक हुआ था। इसके बाद इन तीनों आरक्षकों में से दो को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए भेजा गया। वहीं, एक अन्य आरक्षक को कवर्धा जिला अस्पताल भेजा गया। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में हुई जांच के दौरान तीनों ही आरक्षक अनफिट पाए गए।
CG Breaking : छत्तीसगढ़ में निवेश लाने मुंबई में इन्वेस्टर्स मीट आज
FIR भी दर्ज की जाएगी
इसमें सबसे बड़ी बात ये थी कि ये तीनों की मेडिकल प्रमाण पत्र डॉ. मनीष जॉय द्वारा बनाए गए थे। पुलिस भर्ती के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने की अनिवार्य प्रक्रिया है। तीनों आरक्षकों के मेडिकल प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद डॉक्टर के खिलाफ जांच शुरू की गई। करीब चार साल तक चली जांच के बाद आखिरकार मनीष जॉय को संस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही सीएमएचओ को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
भूपेश बघेल के OSD रहे बोरघरिया को CBI कर सकती है गिरफ्तार, मंजूरी मिली
FAQ
CGPSC घोटाले में 2 अफसरों को गिरफ्तार करेगी CBI ,राज्यपाल ने दी अनुमति