/sootr/media/media_files/2026/01/09/pongal-railway-relief-2026-01-09-12-05-47.jpg)
Raipur. ईस्ट कोस्ट रेलवे छत्तीसगढ़ के वाल्टेयर मंडल के अंतर्गत रायगड़ा–विजयनगरम रेलखंड पर प्रस्तावित अपग्रेडेशन कार्य को लेकर यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। रेलवे प्रशासन ने पोंगल पर्व को ध्यान में रखते हुए इस सेक्शन पर प्रस्तावित एलएचएस (LHS) ब्लॉक को रद्द करने का निर्णय लिया है।
ब्लॉक के कारण जिन कोचिंग ट्रेनों को रद्द करने या गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारंभ करने का फैसला लिया गया था, वह अब लागू नहीं होगा। इसके चलते कई महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनें अब अपनी नियमित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगी।
ये ट्रेनें अब नियमित रूप से चलेंगी
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार निम्नलिखित ट्रेनें निर्धारित तिथियों पर सामान्य रूप से संचालित की जाएंगी—
58528 विशाखापत्तनम–रायपुर पैसेंजर
दिनांक 12 और 19 जनवरी 2026 को अपने निर्धारित समय अनुसार परिचालन
58527 रायपुर–विशाखापत्तनम पैसेंजर
दिनांक 12 और 19 जनवरी 2026 को नियमित समय सारणी के अनुसार परिचालन
20829 दुर्ग–विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस
दिनांक 12 और 19 जनवरी 2026 को दुर्ग से विशाखापत्तनम के लिए तय समय पर रवाना
20830 विशाखापत्तनम–दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस
दिनांक 12 और 19 जनवरी 2026 को विशाखापत्तनम से दुर्ग के लिए निर्धारित समय अनुसार परिचालन
ये खबर भी पढ़ें... एमपी के यात्रियों की बल्ले-बल्ले, प्रयाग माघ मेले के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें
ऐसे समझें पूरी खबरपोंगल पर्व को देखते हुए रायगड़ा–विजयनगरम सेक्शन का एलएचएस ब्लॉक रद्द। विशाखापत्तनम–रायपुर पैसेंजर ट्रेनें नियमित समय पर चलेंगी। दुर्ग–विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन सामान्य रहेगा। ट्रेनें 12 और 19 जनवरी 2026 को तय समय सारणी के अनुसार चलेंगी। रेलवे के फैसले से त्योहार में यात्रियों को बड़ी राहत मिली। |
ये खबर भी पढ़ें... इटारसी-भोपाल के रास्ते चलेंगी स्पेशल ट्रेनें: कानपुर-मुंबई और हैदराबाद-अजमेर यात्रियों को मिलेगी सुविधा
पोंगल के दौरान यात्रियों को मिली बड़ी राहत
पोंगल पर्व ( pongal) के अवसर पर बड़ी संख्या में यात्री आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच यात्रा करते हैं। ऐसे में अपग्रेडेशन कार्य के चलते ट्रेनों के रद्द होने या आंशिक रूप से चलने से यात्रियों को भारी परेशानी हो सकती थी।
रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को सीधी राहत मिली है, खासकर दैनिक यात्रियों, त्योहार के लिए घर लौट रहे लोगों और वंदे भारत से यात्रा करने वाले यात्रियों को।
यात्रियों को दी गई सलाह
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति, समय और प्लेटफॉर्म की जानकारी रेलवे के आधिकारिक माध्यमों जैसे—NTES ऐप, IRCTC वेबसाइट, रेलवे हेल्पलाइन के माध्यम से अवश्य जांच लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us