छत्तीसगढ़ को मिले 3 IAS अफसर,पढ़ें इनका पाकिस्तान और मिर्जापुर कनेक्शन

केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2024 बैच के 180 आईएएस अधिकारियों को उनके कैडर आवंटित कर दिए हैं। केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी एलॉटमेंट लिस्ट के बाद छत्तीसगढ़ राज्य सरकार तीन नए आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग करेगी।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Posting of three new IAS officers  the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2024 बैच के 180 आईएएस अधिकारियों को उनके कैडर आवंटित कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ को तीन आईएएस अधिकारियों का कैडर मिला है। ये तीनों ही आईएएस अफसर अन्य राज्य के रहने वाले हैं।

यूपीएससी में आई थी ये रैंक

अक्षय दोशी :  छत्तीसगढ़ को जिन तीन आईएएस अफसरों का कैडर मिला है, उनमें से अक्षय दोशी की यूपीएससी में 75वीं रैंक आई थी। 

राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन गांव के रहने वाले अक्षय दोशी का बचपन इंडिया पाकिस्तान बॉर्डर के करीब ही बीता है। परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं था। अक्षय के पिता LIC एजेंट है। उनका सिलेक्शन अनरिजवर्ड कैटेगरी में हुआ है।

विपिन दुबे की यूपीएससी में 238वीं रैंक आई थी। वह भी अनरिजवर्ड कैटेगरी से सिलेक्ट हुए हैं। दुबे उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। यूपी के मिर्जापुर शहर के रहने वाले विपिन दुबे IPS रह चुके हैं। विपिन के पिता पेशे से वकील हैं। विपिन 361वीं रैंक लाकर IPS बने थे। 

क्षितिज गुरभेले को भी छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया है। गुरभेले की यूपीएससी में 441वीं रैंक आई थी। वह महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। क्षितिज गुरभले ने आईआईटी रुड़की जैसे देश के टॉप संस्थान से पढ़ाई की है। वे यूपीएससी की तैयारी करते रहे और पहली ही कोशिश में परीक्षा पास भी कर ली। अब आईएएस बनकर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में जन्मे क्षितिज की स्कूली शिक्षा भोपाल में हुई।

केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय की ओर से एलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद अब राज्य सरकारें इन अधिकारियों की पोस्टिंग करेंगी। अब केंद्रीय मंत्रालय की ओर से जारी की गई एलॉटमेंट लिस्ट के बाद छत्तीसगढ़ राज्य सरकार भी इन अधिकारियों की पोस्टिंग करेगी। यह प्रक्रिया राज्य के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत बनाने में सहायक होगी।

 

 

 

SC में खुली अनवर ढेबर की पोल, फर्जी मेडिकल रिपोर्ट पर HC से ली थी बेल

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

FAQ

केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने 2024 बैच के कितने आईएएस अधिकारियों को कैडर आवंटित किए हैं ?
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने 2024 बैच के 180 आईएएस अधिकारियों को उनके कैडर आवंटित किए हैं।
छत्तीसगढ़ को कितने आईएएस अधिकारियों का कैडर मिला है ?
छत्तीसगढ़ को 3 आईएएस अधिकारियों का कैडर मिला है।
इन अधिकारियों की पोस्टिंग की प्रक्रिया कौन करेगा ?
इन अधिकारियों की पोस्टिंग राज्य सरकार करेगी, जो केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी की गई एलॉटमेंट लिस्ट के बाद प्रक्रिया शुरू करेगी ।

जिस जमीन पर बसी थी कॉलोनी , वहीं उगा दी पटवारियों ने धान की फसल

CG BREAKING : CA ने तहसीलदार को बीच बाजार मारा थप्पड़, देखें वीडियो


 

 

cg news hindi आईएएस raipur news in hindi IAS Officers cg news update Raipur News CG News cg news today छत्तीसगढ़ न्यूज cg news in hindi Raipur Chhattisgarh