केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2024 बैच के 180 आईएएस अधिकारियों को उनके कैडर आवंटित कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ को तीन आईएएस अधिकारियों का कैडर मिला है। ये तीनों ही आईएएस अफसर अन्य राज्य के रहने वाले हैं।
यूपीएससी में आई थी ये रैंक
अक्षय दोशी : छत्तीसगढ़ को जिन तीन आईएएस अफसरों का कैडर मिला है, उनमें से अक्षय दोशी की यूपीएससी में 75वीं रैंक आई थी।
राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन गांव के रहने वाले अक्षय दोशी का बचपन इंडिया पाकिस्तान बॉर्डर के करीब ही बीता है। परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं था। अक्षय के पिता LIC एजेंट है। उनका सिलेक्शन अनरिजवर्ड कैटेगरी में हुआ है।
विपिन दुबे की यूपीएससी में 238वीं रैंक आई थी। वह भी अनरिजवर्ड कैटेगरी से सिलेक्ट हुए हैं। दुबे उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। यूपी के मिर्जापुर शहर के रहने वाले विपिन दुबे IPS रह चुके हैं। विपिन के पिता पेशे से वकील हैं। विपिन 361वीं रैंक लाकर IPS बने थे।
क्षितिज गुरभेले को भी छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया है। गुरभेले की यूपीएससी में 441वीं रैंक आई थी। वह महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। क्षितिज गुरभले ने आईआईटी रुड़की जैसे देश के टॉप संस्थान से पढ़ाई की है। वे यूपीएससी की तैयारी करते रहे और पहली ही कोशिश में परीक्षा पास भी कर ली। अब आईएएस बनकर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में जन्मे क्षितिज की स्कूली शिक्षा भोपाल में हुई।
केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय की ओर से एलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद अब राज्य सरकारें इन अधिकारियों की पोस्टिंग करेंगी। अब केंद्रीय मंत्रालय की ओर से जारी की गई एलॉटमेंट लिस्ट के बाद छत्तीसगढ़ राज्य सरकार भी इन अधिकारियों की पोस्टिंग करेगी। यह प्रक्रिया राज्य के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत बनाने में सहायक होगी।
SC में खुली अनवर ढेबर की पोल, फर्जी मेडिकल रिपोर्ट पर HC से ली थी बेल
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
FAQ
जिस जमीन पर बसी थी कॉलोनी , वहीं उगा दी पटवारियों ने धान की फसल
CG BREAKING : CA ने तहसीलदार को बीच बाजार मारा थप्पड़, देखें वीडियो