/sootr/media/media_files/2024/12/04/c4MSzSf3vR6LUEuHI92R.jpg)
महंगी कारों के एयर बैग भी रोड एक्सीडेंट के समय जान बचाने में मदद नहीं कर पा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में सप्ताह भर के अंदर ऐसा दूसरा मामला आया है, जिसमें कार का एयर बैग खुलने के बाद भी अंदर सवार लोगों की जान नहीं बच सकी। ताजा हादसा प्रतापपुर - अंबिकापुर रोड एक्सीडेंट का है। इससे पहले की घटना भी अंबिकापुर हाईवे की ही थी।
90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई
कार और पिकअप के बीच आमने- सामने की टक्कर
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर गोटगवां के पास रोड एक्सीडेंट हुआ है। गोवर्धनपुर गांव से चार युवक कार क्रमांक CG 29 AE 7704 से अंबिकापुर जा रहे थे। बताया गया है कि कुछ लोग गोटगवां के नजदीक टमाटर लोडकर पिकअप क्रमांक UP 64 AT 6380 से यूपी के बनारस जा रहे थे।
इसी दौरान कार और पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में गोवर्धनपुर निवासी प्रियांशु पटेल (24), दीपक पटेल (23), पुष्पेंद्र भाई पटेल (21) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कार के सभी एयरबैग खुलने के बाद भी जान नहीं बच पाई।
IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट
हादसे में घायल 2 की हालत गंभीर
कार में सवार बटई निवासी चौथा युवक विनय यादव (21) और पिकअप चालक विक्रम सिंह (42) निवासी फुंदुरडीहारी की हालत गंभीर है। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मणप्पुरम फाइनेंस की ब्रांच मैनेजर ने पार कर दिया लाखों का सोना
रायपुर के 5 दोस्तों की भी गई पिछले दिनों जान
रायपुर के चांगोराभाटा इलाके में रहने वाले स्वप्निल हेमाने, संजू साहू, दुष्यंत देवांगन तथा राहुल साहू और उनके एक दोस्त की भी अंबिकापुर के पास रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। यह हादसा एक दिसंबर को हुआ था। दोस्तों की टोली रात 11 बजे के बाद अंबिकापुर के लिए रवाना हुए थे। स्वप्निल ने तीन माह पूर्व में नई स्कोडा कार खरीदी थी। उसी कार में सभी दोस्त घूमने निकले थे। कार एक्सीडेंट के समय एयर बैग खुले, लेकिन इन युवकों की जान नहीं बच सकी।
IAS Award : राज्य प्रशासनिक सेवा के ये 14 अफसर बने IAS