राजधानी रायपुर के 25 मेडिकल स्टोर्स पर छापामार कार्रवाई

जिन मेडिकल स्टोर्स से नारकोटिक्स औषधियों की बरामदगी की गई है और जिनके पास मौके से विक्रय दस्तावेज नहीं मिला, उनके विरुद्ध ड्रग एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

author-image
Marut raj
New Update
Raid on 25 medical stores in Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raid on 25 medical stores in Raipur : रायपुर के मेडिकल स्टोर्स पर छापामार कार्रवाई गई। नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ और एएसपी क्राइम रायपुर एवं सहायक औषधि नियंत्रक रायपुर के नेतृत्व में रायपुर जिला के अलग अलग स्थानों पर संचालित विभिन्न 25 मेडिकल स्टोर्स की सघन जांच की गई। जांच कार्रवाई में नारकोटिक औषधियों के अवैध व्यापार पर नियंत्रण बनाने के लिए की गई।  जांच में कुल 12 औषधि निरीक्षक और पुलिस विभाग से निरीक्षक, उप निरीक्षक प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों की 14 सदस्य यानी दोेनो विभाग से कुल 26 अधिकारी शामिल रहे। जांच कार्रवाई के लिए कुल 12 टीम गठित की गई थीं।

क्रिस गेल भी लगाएंगे लीजेंड-90 क्रिकेट में चौके-छक्के

कार्रवाई में टेस्ट परचेस किया गया

कुल 11 दुकानों - 1. सुमित मेडिकल स्टोर्स पचपेडी नाका, 2. मां भवानी मेडिकल स्टोर्स गुढियारी 3. गणपति मेडिकल स्टोर्स गुढयारी, 4. रॉयल मेडिकल स्टोर्स, मठपुरेना 5. सतकार मेडिकल स्टोर्स फाफाडीह 6. मास्टर मेडिकल स्टोर्स फाफाडीह 7. सागर मेडिकल स्टोर्स बीरगांव, 8. लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स खरोरा, 9. छाया मेडिकल स्टोर्स भैसा आरंग, 10. श्री राम मेडिकल स्टोर्स कौलाशपुरी टिकरापारा, 11. ऋषि मेडिकल स्टोर्स संतोषी नगर, में नारकोटिक्स औषधियों की बरामदगी की गयी है । इनके पास मौके से विक्रय दस्तावेज नहीं मिला। इन मेडिकल स्टोर्स के विरुद्ध ड्रग एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जा रही है। अन्य मेडिकल स्टोर्स में औषधि नियमावली की अनियमितता पायी गयी है जिन्हे नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। संतोषप्रद जवाब न मिलने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

ED में फंसीं तमन्ना भाटिया क्रिस गेल के मैच में करेंगीं...आज की रात

30 मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई

इसी प्रकार 02 दिसम्बर 2024 को रायपुर जिले में ड्रग तथा पुलिस विभाग द्वारा कुल 30 दुकानों में संयुक्त जांच कार्यवाही की गई थी। जांच के बाद कुल 02 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त किये गए और 12 दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए थे। 11 दिसम्बर 2024 को जिला बिलासपुर में ड्रग और पुलिस विभाग द्वारा कुल 45 दुकानों में संयुक्त जांच कार्यवाही की गई, जिसमें कुल 29 दुकानों के लाइसेंस को निलंबित किया गया था।

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

चलती रहेगी कार्रवाई 

राज्य के सभी जिलों के मेडिकल स्टोर्स में नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर नियंत्रण के लिए आगामी समय में इसी प्रकार से ड्रग तथा पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चरणबद्ध तरीको से कार्यवाही की जावेगी।

कर लें तैयारी... आने वाले हैं महतारी वंदन के फाॅर्म, मंत्री ने बताया

Raipur News रायपुर न्यूज CG News raipur news in hindi मेडिकल स्टोर cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live