वित्तमंत्री के जिले में रोड बनवाने 40 घंटे से धरना,महिला-बच्चे भी उतरे
रायगढ़ वित्तमंत्री ओपी चौधरी का गृह जिला है। रात में ग्रामीणों ने अपने परिवार के साथ आंदोलनस्थल पर ही खाना खाया और वहीं सोए। आंदोलन को 40 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है।
Raigarh District Kharsia Chhal Road Construction Movement : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खरसिया से छाल तक 16 किमी की बदहाल सड़क बनवाने ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। ग्रामीण सड़क के गड्ढों और धूल से परेशान हैं। इसे लेकर मंगलवार सुबह 9 बजे से जारी आंदोलन को 40 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। उल्लेखनीय है कि रायगढ़ वित्तमंत्री ओपी चौधरी का गृह जिला है।
जानकारी के अनुसार रात में ग्रामीणों ने अपने परिवार के साथ आंदोलनस्थल पर ही खाना खाया और वहीं सोए। इस मामले में धरमजयगढ़ SDM धनराज मरकाम ने कहा कि बुधवार से सड़क का काम शुरू कर दिया गया है। PWD की टीम शाम से ग्रेडर मशीन रोड पर चला रही है। वहीं, चक्काजाम में मौजूद जिला पंचायत सदस्य रजनी राठिया ने बताया कि PWD के इंजीनियर आए थे और काम शुरू करने की बात कही है, लेकिन काम शुरू नहीं हो सका ।
ग्रामीणों का कहना है कि करीब 16 किमी की सड़क बदहाल हालत में है। गड्ढों और धूल से हर दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनका कहना है कि पुलिस अधिकारी भी समझाइश देने पहुंचे थे। इससे पहले भी कई बार आश्वासन मात्र दिया गया।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी | छत्तीसगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी | Raigarh News | raigarh news in hindi | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today | रायगढ़ न्यूज | रायगढ़ न्यूज इन हिंदी