/sootr/media/media_files/2025/06/23/raigarh-doctor-duped-of-rs-61-lakh-case-registered-against-delhi-based-company-2025-06-23-21-26-49.jpg)
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सामने आई एक बड़ी धोखाधड़ी की घटना ने चिकित्सा जगत में सनसनी फैला दी है। कोतरा रोड निवासी वरिष्ठ डॉक्टर अरुण केडिया, जो अनुपम डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक हैं, उनके साथ दिल्ली की एक निजी कंपनी एज मेडिकल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 61 लाख रुपए की ठगी की गई है।
ये खबर भी पढ़ें... हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, दोनों आरोपी गिरफ्तार
मशीन खरीदने के नाम पर ठगी
वर्ष 2017-18 में डॉ. केडिया ने Siemens Emotion CT स्कैन मशीन खरीदने के लिए दिल्ली की मंगोलपुर कलां स्थित इस कंपनी से संपर्क किया। कंपनी के निदेशक गुंजन कुमार, सीमा जोगिंदर और रंजन कुमार ने मशीन पर दो साल की गारंटी का भरोसा दिया। डॉ. केडिया ने 48 लाख रुपये का भुगतान कर मशीन मंगवाई। गारंटी के बावजूद मशीन में तकनीकी खराबी आने पर कंपनी ने कोई सहयोग नहीं किया।
सुधार की जगह मांगे 17 लाख और
जब डॉक्टर ने खराबी की शिकायत की, तो कंपनी ने एक नई मशीन देने का आश्वासन दिया लेकिन इसके एवज में 17 लाख रुपये और मांगे। डॉ. केडिया ने विश्वास कर 13 लाख रुपए ट्रांसफर किए और शेष 4 लाख रुपये मशीन लगने के बाद देने की बात कही।
रास्ते में बदली गई पिक्चर ट्यूब
करीब 30 दिनों के बाद जब मशीन ट्रक से रायगढ़ के लिए रवाना की गई, तो डभरा पहुंचने पर संदेह हुआ क्योंकि ट्रक तय समय से घंटों लेट था। डॉक्टर के मैनेजर रवि लहरे ने जब ट्रक ड्राइवर से संपर्क किया तो खुलासा हुआ कि कंपनी के इंजीनियर ने रास्ते में मशीन की असली पिक्चर ट्यूब बदलकर नकली ट्यूब लगा दी।
इंजीनियर ने लगाने से किया इनकार
मशीन जब रायगढ़ पहुंची तो इंजीनियर ने उसे इंस्टॉल करने से इनकार कर दिया और सीनियर इंजीनियर के आने की बात कहकर चला गया। तब से मशीन अनुपयोगी स्थिति में पड़ी है।
बाउंस हुए चेक
जब डॉक्टर ने 61 लाख रुपए की वापसी की मांग की, तो कंपनी ने दो चेक दिए (30 लाख और 31 लाख के), लेकिन दोनों बैंक में बाउंस हो गए। बार-बार संपर्क करने के बावजूद कंपनी ने कोई सहयोग नहीं किया।
ये खबर भी पढ़ें... मां-भाई की मौत का डर दिखाकर एमपी की युवती से 40 लाख की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार
थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट
थक-हारकर डॉ. केडिया ने 23 जून 2025 को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कंपनी के तीनों निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस जांच जारी
डीएसपी सुशांत बनर्जी ने मीडिया को बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह भी बताया गया कि उक्त कंपनी पहले भी कई बार इसी प्रकार की ठगी की वारदातों में शामिल रही है।
यह मामला दर्शाता है कि उच्च तकनीकी उपकरणों की खरीद में पारदर्शिता और सतर्कता कितनी जरूरी है। डॉक्टर जैसे पेशेवर तक को चकमा दिया जा सकता है, ऐसे में आम ग्राहकों को सावधानी बरतनी चाहिए।
रायगढ़ डॉक्टर के साथ ठगी | दिल्ली की कंपनी पर केस | डॉक्टर के साथ 61 लाख की ठगी | city ​​scan machine fraud | fraud with doctor
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧