रायगढ़: गरीबों के हिस्से का राशन डकारने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पर आरोप है कि इन्होंने सरकारी राशन दुकान से मिलने वाले चावल, शक्कर,नमक और केरोसिन का हितग्राहियों को वितरण करने के बजाय उसे खुद ही हड़प लिया।
पढ़ें: बीज निगम की लापरवाही से किसानों को झटका, अमानक बीज बांटने के बाद अब सूची बनाने की कवायद
राशन वितरण में बंदरबांट
सहायक खाद्य अधिकारी पुसौर की ओर से थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें कहा गया था कि कांदागढ़ की सरकारी उचित मूल्य दुकान में सचिव कृषचंद कर्ष, सरपंच सोमति सिदार और उसके सहयोगियों की ओर से साल 2018 के जून, जुलाई और अगस्त महीने में शासन की ओर से मिलने वाले खाद्यान चावल, शक्कर, नमक और केरोसिन का वितरण करने के बजाए उसकी बंदरबांट की गई।
पढ़ें: बीज निगम की लापरवाही से किसानों को झटका, अमानक बीज बांटने के बाद अब सूची बनाने की कवायद
जेल भेजे गए आरोपी
जांच के दौरान 232.38 क्विंटल चावल, 14.53 क्विंटल शक्कर, 4.16 क्विंटल नमक और 1369 लीटर केरोसिन का स्टॉक कम पाया गया। प्रार्थी और गवाहों के बयान लेने के बाद आरोपी गौरहरि निषाद, टीकेश्वर सेठ, प्रशांत सेठ और शोमति सिदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पटरी पर विकास, 47 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स से 2030 तक दोगुना होगा रेल नेटवर्क
आरोपी की हो चुकी है मौत
तत्कालीन सचिव कृषचंद कर्ष की मौत की जानकारी मिली। वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया। पर्याप्त सबूत पाए जाने पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पढ़ें: जो पानी डैम में रुकना था वह किसानों के सपने पर फिरा, सिंचाई योजना में जमकर हुआ भ्रष्टाचार
छत्तीसगढ़, सीजी न्यूज, छत्तीसगढ़ राशन घोटाला ,आरोपी गिरफ्तार, भ्रष्टाचार, क्राइम न्यूज, सीजी न्यूज , क्राइम न्यूज, Chhattisgarh ,Chhattisgarh News, chhattisgarh ration scam, accused arrested, corruption ,crime news, Raigarh, Ration distribution, chhattisgarh ration scam