/sootr/media/media_files/2025/10/04/raipur-86kg-silver-looted-case-2025-the-sootr-2025-10-04-15-51-10.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। सदर बाजार क्षेत्र के राजधानी पैलेस में रहने वाले सर्राफा कारोबारी राहुल गोयल के घर में दो बदमाशों ने घुसकर करीब 86 किलो चांदी के जेवर लूट लिए। चोरी गई चांदी (Raipur 86 kg jewelry looted) की कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है। वारदात सुबह करीब 4 बजे गन प्वाइंट पर हुई, जब कारोबारी अपने किराए के फ्लैट में सो रहा था।
ये खबर भी पढ़ें... आईजी डॉ. आशीष के साथ लूटपाट मामले में आ गया ताजा अपडेट, बदमाश छीनकर ले गए थे फोन
गन प्वाइंट पर दरवाजा खुलवाया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गोयल मूल रूप से आगरा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और रायपुर में शिवा ट्रेडर्स ज्वेलर्स के नाम से व्यापार करते हैं। शनिवार सुबह 4 बजे दो बदमाश उनके फ्लैट पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। राहुल ने पहले दरवाजा नहीं खोला, लेकिन जब लुटेरों ने उनका नाम लेकर आवाज दी, तो उन्होंने दरवाजा खोल दिया। उसी समय दोनों ने गन तान दी और उन पर हमला बोल दिया।
बेहोशी की दवा सुंघाकर बनाया बंधक
हमलावरों ने राहुल को बेहोशी की दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया और उनके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद कमरे में रखे 86 किलो चांदी के जेवरों को बोरों में भरकर फरार हो गए। जाते-जाते बदमाश सीसीटीवी डीवीआर भी साथ ले गए, ताकि पुलिस को कोई फुटेज न मिले। कारोबारी को होश आने में करीब 7 घंटे लग गए। जब उन्हें सुबह 11 बजे के आसपास होश आया, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
इलाके में हड़कंप, पुलिस ने की नाकेबंदी
घटना की जानकारी मिलते ही सदर बाजार और सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। आसपास के इलाकों में मुखबिरों को तैनात किया गया है। पुलिस को शक है कि किसी बाहरी गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, यह भी संभावना जताई जा रही है कि लुटेरों को व्यापारी की दिनचर्या और चांदी की डिलीवरी की जानकारी पहले से थी।
रायपुर 86 किलो चांदी लूटकांड की पूरी कहानी1️⃣ सुबह-सुबह गन प्वाइंट पर हमलाशनिवार तड़के करीब 4 बजे दो बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के फ्लैट का दरवाजा खुलवाया और गन दिखाकर भीतर घुस गए। 2️⃣ बेहोशी की दवा सुंघाकर बनाया बंधकलुटेरों ने व्यापारी राहुल गोयल को बेहोश करने के लिए कोई संदिग्ध पदार्थ सुंघाया, फिर हाथ-पैर बांध दिए। 3️⃣ 86 किलो चांदी लेकर फरारबदमाश व्यापारी के पास रखे करीब 86 किलो चांदी के जेवरात (कीमत लगभग ₹1.5 करोड़) लेकर फरार हो गए। 4️⃣ सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए आरोपीवारदात को छिपाने के लिए आरोपी सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी साथ ले गए ताकि कोई सुराग न बचे। 5️⃣ पुलिस जांच में बाहरी गिरोह का शककोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। शुरुआती जांच में बाहरी गिरोह और किसी अंदरूनी व्यक्ति कीमिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। |
त्योहारी सीजन में सुरक्षा पर उठे सवाल
त्योहारी सीजन के दौरान हुई इस बड़ी लूट ने सर्राफा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रोजाना लाखों रुपए के लेनदेन वाले इस इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग और रात्रि सुरक्षा व्यवस्था पर अब सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। 86 किलो चांदी की लूट ने न केवल व्यापारिक समुदाय बल्कि पूरे शहर में सनसनी फैला दी है।