जयपुर में ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लूट का खुलासा, वेबसाइट के जरिए तीन तरीकों से बनाए शिकार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ। पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए। यह गिरोह तीन तरीकों से लोगों को शिकार बनाता था।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
jaipur

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बड़े ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस घोटाले का खुलासा हुआ है, जहां पर लूट के गिरोह ने मासूम लोगों को अपने जाल में फंसाया था। यदि आप भी जयपुर के किसी होटल में ठहरे हुए हैं और गूगल पर मसाज के लिए लड़की को बुलाने की सोच रहे हैं, तो आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। 

ऑनलाइन सर्च के दौरान लूट की घटनाओं से बचने के लिए यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है। जयपुर पुलिस ने इस लूट गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस गिरोह के तीन अलग-अलग तरीके थे, जिनसे यह लोगों को शिकार बनाता था। आइए जानते हैं यह गिरोह कैसे पकड़ा गया और इसके लूटने के तरीके क्या थे।

जयपुर सेंट्रल जेल फिर चर्चा में : अब एक कैदी ने दूसरे का सिर फोड़ा, जेल व्यवस्था पर सवाल

सर्विस का झांसा और लूट की शुरुआत

दो दिन पहले कानसिंह नामक व्यक्ति ने जवाहर सर्किल थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कानसिंह गार्डन होटल में ठहरा हुआ था और उसने मसाज के लिए गूगल पर सर्च किया, जहां एक एस्कॉर्ट सर्विस देने वाली वेबसाइट पर संपर्क किया।

वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर कॉल करने पर 5,000 रुपए में मसाज की बात तय हुई थी। कानसिंह ने 5,000 रुपए एडवांस में दे दिए, लेकिन जब लड़की होटल में पहुंची तो उसने और 5,000 रुपए की डिमांड की। मना करने पर लड़की और उसके साथ आए बदमाशों ने झगड़ा शुरू कर दिया और मारपीट करते हुए 11,700 रुपए और मोबाइल लूट लिया।

जयपुर डिस्कॉम का दोहरा रवैया : आम उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे, विधायकों के बकाया बिलों पर चुप्पी

सीसीटीवी फुटेज से गिरोह की पहचान

पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पास के होटल के सीसीटीवी फुटेज लिए गए, जिससे बदमाशों की पहचान की गई। आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए और गिरोह का पता लगाने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जांच के दौरान एसएचओ मदन कड़वासरा और उनकी टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

जयपुर सेंट्रल जेल : हाई सिक्योरिटी के बीच दो कैदी पाइप के सहारे दीवार फांदकर फरार, पुलिस जांच में जुटी

गिरफ्तार आरोपी और उनकी पहचान

पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वे निम्नलिखित हैं। पहला है सुमित बसवाल (22 साल) सवाई माधोपुर का निवासी और जयपुर के मंगलम आधार अपार्टमेंट का किरायेदार। दूसरा है आकाश (23 साल) जयपुर के प्रताप नगर का निवासी और मंगलम आधार अपार्टमेंट का किराएदार। इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है।

युवतियों के गूगल से फोटो डाउनलोड कर कॉल गर्ल बताकर वसूली, जयपुर में साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश

लूट के तीन तरीके जो गिरोह अपनाता था

गिरोह के लूटने के तीन तरीके थे, जिनसे वह ग्राहकों को शिकार बनाता था:
पहला तरीका : एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ग्राहकों से एडवांस पेमेंट लिया जाता था, लेकिन उन्हें कोई सर्विस नहीं दी जाती थी। सुंदर लड़कियों के जरिए सेवा देने का वादा किया जाता था, जो कभी पूरी नहीं होती थी।
दूसरा तरीका : ग्राहकों से एडवांस पेमेंट लेने के बाद लड़की दलाल के साथ जाती थी। जब ग्राहक पैसे की डिमांड पूरी करने से मना करता, तो लड़की और दलाल होटल के बाहर झगड़ा करते थे और फिर मारपीट कर पैसे लूट लेते थे।
तीसरा तरीका : ग्राहकों से एडवांस पेमेंट लेकर लड़की दलाल के साथ होटल पहुंचती थी, और मसाज के बाद ग्राहक पर बलात्कार और छेड़छाड़ का आरोप लगाकर और ज्यादा पैसे की डिमांड की जाती थी। इस दौरान दलाल मध्यस्थता करता और जेल जाने से बचाने के लिए ग्राहक से मोटी रकम ऐंठ लेता था।

राजस्थान हाई कोर्ट ने दिए जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में 19 अवैध बिल्डिंगों को सीज करने के आदेश

लूट गिरोह का पर्दाफाश

जयपुर में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर चल रहे इस लूट गिरोह का पर्दाफाश हुआ है और पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सतर्कता बरतनी चाहिए और कभी भी ऑनलाइन सर्विस का झांसा न लें। इस गिरोह के खिलाफ जांच जारी है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

FAQ

1. जयपुर में ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लूट कैसे की जाती थी?
इस गिरोह ने तीन तरीके अपनाए थे: पेमेंट लेकर कोई सर्विस न देना, एडवांस पेमेंट लेने के बाद झगड़ा कर लूटना, और बलात्कार और छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पैसे की डिमांड करना।
2. पुलिस ने इस लूट गिरोह के कितने सदस्यों को गिरफ्तार किया?
पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों, सुमित बसवाल और आकाश, को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्यवाही कर रही है।
3. इस गिरोह के लूटने के तरीकों में क्या विशेष बातें थीं?
इस गिरोह के लूटने के तरीके में ग्राहकों से एडवांस पेमेंट लेकर उनसे कोई सेवा नहीं देना, पैसे की डिमांड कर मारपीट करना, और बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोपों के जरिए पैसे ऐंठना शामिल था।

गूगल वेबसाइट सर्विस ऑनलाइन जयपुर राजस्थान
Advertisment