रायपुर में आज इंडिगो की 5 फ्लाइट रद्द, अब तक 54 उड़ानें कैंसिल, ट्रेन-बसें फुल, हजारों यात्री हुए हलाकान

राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं। पिछले तीन दिनों में इंडिगो एयरलाइंस की कुल 54 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जबकि सोमवार सुबह तक ही 11 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-airport-flight-crisis-5-flights-cancelled-update the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में फ्लाइट सेवाएं चौथे दिन भी संकट में हैं। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport) पर पिछले दिनों से हवाई यातायात पूरी तरह से चरमरा गया है। सोमवार को भी फ्लाइट सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं सोमवार सुबह 11 बजे तक ही 11 फ्लाइट्स (6 आउटगोइंग और 5 इनबाउंड) रद्द कर दी गईं।

तीन दिन में 54 फ्लाइट कैंसिल

यह विमानन संकट मुख्य रूप से इंडिगो एयरलाइंस के कारण गहराया है। पिछले तीन दिनों में रायपुर एयरपोर्ट पर कुल 54 फ्लाइट रद्द हो चुकी हैं, जिनमें अधिकांश इंडिगो की हैं।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में इंडिगो की 20 फ्लाइट्स रद्द, 7 हजार से ज्यादा यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर जमकर बवाल

कौन-कौन सी फ्लाइट रद्द?

डिपार्चर (Raipur →)फ्लाइट संख्या (रद्द)
मुंबई2
हैदराबाद2
बेंगलुरु1
अन्य1
कुल6

 

अराइवल (→ Raipur)फ्लाइट संख्या (रद्द)
हैदराबाद3
बेंगलुरु1
अन्य1
कुल5

इंडिगो के अलावा एक अन्य एयरलाइन की फ्लाइट भी कैंसिल हुई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, दिनभर में और भी उड़ानें रद्द या विलंबित हो सकती हैं।

ये खबरें भी पढ़ें... 

1200+ फ्लाइट्स रद्द होने के बाद इंडिगो ने टिकट कैंसिलेशन और रिफंड को लेकर कही ये बात

केंद्र सरकार की सख्ती: इंडिगो एयरलाइंस कैंसिल टिकट का रिफंड करे पैसा, अधिक किराया न वसूलने का आदेश

एयरपोर्ट पर यात्रियों का प्रदर्शन

फ्लाइट रद्द होने, घंटों इंतजार करने और कोई स्पष्ट जवाब न मिलने से गुस्साए यात्रियों ने रायपुर एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट के फ्लोर पर बैठकर ताली बजाते हुए प्रदर्शन किया, जिससे एयरपोर्ट परिसर में तनाव का माहौल बन गया। सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। उनकी मुख्य शिकायत यह है कि न तो इंडिगो का कोई जिम्मेदार अधिकारी और न ही एयरपोर्ट अथॉरिटी कोई ठोस जानकारी मुहैया करा रही है।

Raipur Airport

ये खबर भी पढ़ें... आज भी 450 इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल, एयरपोर्ट्स पर यात्रियों के हाल-बेहाल, एमपी में भी संकट

अथॉरिटी और एयरलाइन की चुप्पी

संकट के इस समय में एयरपोर्ट प्रशासन और इंडिगो एयरलाइंस दोनों की ओर से असंवेदनशील रवैया देखने को मिला है। एयरपोर्ट डायरेक्टर के.के. लहरे ने दैनिक भास्कर के संपर्क करने पर मीटिंग का हवाला देकर कॉल काट दिया और उसके बाद कॉल पिक नहीं किया। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से भी कोई जिम्मेदार अधिकारी यात्रियों से बात करने या स्थिति स्पष्ट करने को तैयार नहीं है।

रिफंड संकट और वैकल्पिक यात्रा की मार

लगातार उड़ानें रद्द होने से न केवल यात्रा बाधित हुई है, बल्कि वित्तीय मोर्चे पर भी यात्रियों को परेशानी हो रही है। बार-बार रिफंड का दावा करने के बाद भी अभी तक सैकड़ों यात्रियों का पैसा वापस नहीं किया गया है। इंडिगो बार-बार 3 से 4 दिन में रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करने का जवाब दे रही है, लेकिन खाते में पैसा नहीं आया है। फ्लाइट संकट का सीधा असर रेल और बस सेवाओं पर पड़ा है। वैकल्पिक यात्रा के लिए ट्रेनें और बसें पहले से ही फुल चल रही हैं, और लोग मजबूरन महंगे दामों पर टिकट खरीद रहे हैं।

इंडिगो इंडिगो एयरलाइंस रायपुर एयरपोर्ट स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल 54 फ्लाइट रद्द
Advertisment