आज भी इंडिगो की 450 फ्लाइट्स कैंसिल, एयरपोर्ट्स पर यात्रियों के हाल-बेहाल, एमपी में भी संकट

इंडिगो की 450 फ्लाइट्स आज भी रद्द हो गई हैं, जिससे एयरपोर्ट्स पर यात्री परेशान हैं। ये संकट लगातार सातवें दिन भी जारी है। अब तक 610 करोड़ रुपए का रिफंड दिया जा चुका है।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
indigo flite
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

IndiGo crisis:भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के लिए आज यानी सोमवार को भी हालात ठीक होते नहीं दिख रहे हैं। 450 से ज्यादा उड़ानें आज भी रद्द हो गई हैं। इससे देश के बड़े एयरपोर्ट्स पर भारी अव्यवस्था हो रही है।

पिछले सात दिनों से लगातार इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं। मध्य प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर भी हालात खराब हैं। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। इंडिगो के इस संकट ने भारत के एयर ट्रैवल इतिहास में एक अभूतपूर्व संकट खड़ा कर दिया है।

इन पांच प्वाइंट में समझें पूरा मामला

  • 450 से अधिक Indigo flights सोमवार को रद्द हुईं, जिससे यात्री परेशान हैं।

  • दिल्ली और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सबसे अधिक रद्द उड़ानें हुईं।

  • इंडिगो को 610 करोड़ रुपये का रिफंड जारी करने का निर्देश दिया गया।

  • नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन को अल्टीमेटम देते हुए स्थिति सुधारने की मांग की।

  • 10 दिसंबर तक स्थिति सामान्य हो सकती है, इस उम्मीद के साथ यात्री राहत की तलाश में हैं।

कहां क्या हैं हालात

दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर 134 फ्लाइट्स (134 flights) रद्द हुईं, जिनमें से 75 प्रस्थान (departures) और 59 अराइवल (arrivals) थीं।  

बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) पर 127 फ्लाइट्स रद्द हुईं। अहमदाबाद में 20 और विशाखापत्तनम  में 7 उड़ानें रद्द की गईं। इसके अलावा, मुंबई और कोलकाता जैसे प्रमुख एयरपोर्ट्स (airports) पर भी संचालन में बड़ी रुकावटें आईं।

मध्यप्रदेश में भी 6 फ्लाइट कैंसिल

इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के एयरपोर्ट्स पर इंडिगो की फ्लाइट्स पर असर पड़ा है। इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट्स रद्द हो रही हैं।

सोमवार को भी यात्री परेशान नजर आए। आज सुबह 6 से ज्यादा फ्लाइट्स इंदौर से कैंसिल कर दी गईं, जिससे यात्रियों को काफी मुश्किल हो रही है।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों को रिटर्न किए 610 करोड़ रुपए, 3 हजार बैगेज भी लौटाए

इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिलेशन का सिलसिला जारी, जयपुर एयरपोर्ट पर 18 फ्लाइट्स कैंसिल

पिछले दिनों की स्थिति और सरकार की सख्ती

रविवार यानी 7 दिसंबर को इंडिगो (इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल) ने 650 से अधिक उड़ानें रद्द की थीं। हालांकि यह संख्या दो दिन पहले के एक हजार से अधिक कैंसिलेशन से कम थी।

अधिकारियों के मुताबिक, प्रभावित यात्रियों को 610 करोड़ रुपये से ज्यादा का टिकट रिफंड दिया जा चुका है। कंपनी का कहना है कि यह संकट मुख्य रूप से फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशंस (FDTL) नियमों के पूरा पालन होने के बाद पायलटों की कमी के कारण शुरू हुआ। इसके कारण बड़े पैमाने पर फ्लाइट्स कैंसिल हुईं और प्रमुख एयरपोर्ट्स पर पूरी तरह अराजकता फैल गई।
क्या 10 दिसंबर तक स्थिति सामान्य हो जाएगी?

कई यात्री अभी भी हवाई अड्डों (airports) पर फंसे हुए हैं और उनकी स्थिति काफी गंभीर है। नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने एयरलाइन पर हवाई किराए की सीमा तय करने और रिफंड प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

क्या यात्रियों को राहत मिलेगी?

दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति चेक करने के बाद ही एयरपोर्ट पर आएं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि वे सभी प्रभावित यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए काम कर रहे हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट ने अपनी एडवाइजरी में बताया कि इंडिगो (Indigo flights delay) की उड़ानों में अब भी देरी हो सकती है। यात्रियों से अनुरोध है कि इस असुविधा से बचने के लिए हवाई अड्डे आने से पहले अपनी एयरलाइन (Indigo Airlines) के साथ ताजा फ्लाइट स्टेटस चेक कर लें।

ये खबरें भी पढ़ें...

केंद्र सरकार की सख्ती: इंडिगो एयरलाइंस कैंसिल टिकट का रिफंड करे पैसा, अधिक किराया न वसूलने का आदेश

1200+ फ्लाइट्स रद्द होने के बाद इंडिगो ने टिकट कैंसिलेशन और रिफंड को लेकर कही ये बात

Indigo इंडिगो इंदौर भोपाल मध्य प्रदेश Indigo Airlines Delhi airport Indigo flights delay FDTL इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल IndiGo crisis
Advertisment