/sootr/media/media_files/2025/11/06/raipur-chhattisgarh-police-officers-transfer-list-ri-dsp-ips-2025-11-06-19-18-36.jpg)
विनय वर्मा @ रायपुर
Raipur. छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव समारोह खत्म होने के बाद से एक बार फिर पुलिस विभाग में अधिकारियों के ट्रांसफर की तैयारी है। इस बार यह प्रक्रिया सबसे पहले रिज़र्व इंस्पेक्टर (आरआई) कैडर से शुरू होने की संभावना है, जिसके बाद राज्य पुलिस सेवा (रापुसे) के अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि फाइल पुलिस मुख्यालय (PHQ) और गृह विभाग ने इसकी लिस्ट भी तैयार कर ली है। अनुमोदन के बाद जल्द ही छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रांसफर लिस्ट को जारी कर दिया जाएगा।
संभावित आरआई तबादले
आरआई सोनू वर्मा – नारायणपुर से बिलासपुर
आरआई भूपेन्द्र गुप्ता – बिलासपुर से जगदलपुर
आरआई अभिजीत भदौरिया – जगदलपुर से रायपुर आ सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी, देखें लिस्ट...
डीएसपी कैडर तबादले
DSP मनीशंकर चंद्रा – एसबी पीएचक्यू से रायपुर पुलिस लाइन
DSP निलेश द्विवेदी – रायपुर पुलिस लाइन से एसबी पीएचक्यू
IPS कैडर की ट्रांसफर लिस्ट भी लाइन में
सूत्रों के मुताबिक ये तबादले पोस्ट-फेस्टिव एडमिनिस्ट्रेटिव रिफ्रेश का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य फील्ड स्तर पर नई ऊर्जा और कमान स्थापित करना है। इसके बाद रापुसे और आईपीएस कैडर के तबादले लिए जाएंगे, जो त्योहारों और वीवीआईपी कार्यक्रमों के कारण टल गए थे। संभावना है कि यह बड़ी तबादला सूची दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी 2026 के शुरुआती दिनों में जारी की जा सकती है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us